newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने में जुटे CM योगी, आज श्रावस्ती में करेंगे समीक्षा बैठक

UP: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए जुट गए हैं। यूपी में हालांकि कोरोना के नए केस 50 से भी कम आ रहे हैं, लेकिन सीएम योगी सरकारी तंत्र को चाक-चौबंद रखने की तैयारी कर रहे हैं।

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए जुट गए हैं। यूपी में हालांकि कोरोना के नए केस 50 से भी कम आ रहे हैं, लेकिन सीएम योगी सरकारी तंत्र को चाक-चौबंद रखने की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह आज श्रावस्ती के दौरे पर जा रहे हैं। जहां कोरोना के बारे में वह समीक्षा बैठक करेंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी पौने दो बजे श्रावस्ती पहुंचेंगे।

वहां वह सीधे जिला अस्पताल जाएंगे। जिला अस्पताल में वह तैयारियों और वैक्सीनेशन की प्रगति का निरीक्षण करेंगे। शाम को चार बजे से पांच बजे तक देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों, कोरोना से लड़ने की तैयारियों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में सीएम योगी अफसरों के साथ चर्चा करेंगे।

Yogi Adityanath

योगी के साथ श्रावस्ती के जन प्रतिनिधि और बीजेपी के पदाधिकारियों की मुलाकात भी तय है। सीएम इन सभी से जानेंगे कि विकास के कार्य ठीक से हो रहे हैं या कहीं अफसर गड़बड़ी कर रहे हैं। सारी समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी शाम पांच बजे के बाद मीडिया से बातचीत करेंगे।

श्रावस्ती में आज के कार्यक्रम के बाद सीएम योगी बलरामपुर जाएंगे और वहां रात में विश्राम करेंगे। बुधवार को वह प्रसिद्ध देवीपाटन मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे। सीएम योगी देवीपाटन मंदिर के भक्त हैं। वह कई बार पहले भी इस मंदिर में पूजा और दर्शन कर चुके हैं। कोरोना से ठीक होने के बाद सीएम योगी ने यूपी के सभी 75 जिलों का दौरा किया था। इससे कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में सरकारी तंत्र तेज हुआ। जिसका नतीजा है कि 25 करोड़ की आबादी वाले यूपी में कोरोना के केस बहुत कम हैं, जबकि केरल जैसी कम जनसंख्या वाले प्रदेश में हर रोज 20 हजार के करीब नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं।