newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP : सीएम योगी ने मोदीनगर में किया सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, इन्वेस्टर्स समिट 2018 की बड़ी कामयाबी

UP : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को गाजियाबाद के मोदीनगर (Modinagar) स्थित ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) का ऑनलाइन उद्धाटन किया।

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को गाजियाबाद के मोदीनगर (Modinagar) स्थित ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) का ऑनलाइन उद्धाटन किया। इस ऑक्सजीन प्लांट के शुरू होने के बाद कोविड-19 अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर होगी। साल 2018 में हुए इन्वेस्टर्स समिट की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

yogi

करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 15000 सिलेंडर भरने की होगी। यहां उच्च क्वालिटी की लिक्विड ऑक्सीजन बनेगी, जिसका इस्तेमाल मरीजों के साथ-साथ स्पेस शटल में हो सकता है।

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि INOX ग्रुप को मैं कोरोना काल खंड में न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि उत्तर भारत की बहुत बड़ी समस्या मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के इस प्रयास के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। INOX लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का आज शुभारंभ हुआ।

सीएम योगी आदित्यनाथ इसके पहले भी कह चुके हैं कि कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था के इंतजाम किए जाएं। इसके लिए बैकअप रखा जाए। जिससे जरूरत पर इसका इस्तेमाल किया जा सके। मुख्यमंत्री की इसी मंशा के अनुरूप इस प्लांट को शुरू किया गया है।

CM Yogi Adityanath

बता दें कि साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यूपी में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान इसके लिए इसके लिए निवेश हुआ था। अब 2 साल बाद इस प्लांट का सीएम योगी के हाथों उद्धाटन किया गया है।