newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: PM CARES फंड से मुर्शिदाबाद और कल्याणी में दो अस्थायी कोविड अस्पतालों की होगी स्थापना, अधीर रंजन ने पत्र लिखकर पीएम मोदी से किया था अनुरोध

West Bengal: पीएम केयर्स फंड ने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के अपने प्रयास में, बिहार, दिल्ली, जम्मू और श्रीनगर में भी COVID अस्पताल स्थापित करने में मदद की। इससे पहले इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में मदद की गुहार लगाई थी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया है। जिसके जरिए डीआरडीओ द्वारा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और कल्याणी में दो 250 बिस्तरों वाले अस्थायी कोविड अस्पतालों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए पीएम केयर्स फंड से 41.62 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दे दी गई है। इस अस्थायी कोविड अस्पताल के लिए भारत सरकार की तरफ से राज्य सरकार को ढांचागत सहायता भी प्रदान की जाएगी।

PM Narendra Modi

केंद्र सरकार की तरफ से लिया गया यह फैसला पश्चिम बंगाल में कोविड की स्थिति को प्रभावी ढंग से निपटने के साथ स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को भी बढ़ाएगा। पीएम केयर्स फंड ने स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के अपने प्रयास में, बिहार, दिल्ली, जम्मू और श्रीनगर में भी COVID अस्पताल स्थापित करने में मदद की। इससे पहले इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में मदद की गुहार लगाई थी।


कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह मुर्शिदाबाद में रोगियों के लिए 500 बेड के अस्थायी डीआरडीओ कोविड अस्पताल की स्थापना के लिए पीएम केयर्स फंड से सीधे फंडिंग करें। साथ ही मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन कंसंट्रेशन प्लांट के लिए भी अनुरोध किया गया था।


पीएम मोदी की तरफ से पीएम केयर्स फंड के द्वारा इस तरह कई राज्यों की सहायता की जा रही है। जहां भी स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की जरूरत है इस फंड का इस्तेमाल किया जा रहा है।