newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal: पुरुलिया में गरजे सीएम योगी, कहा- 2 मई के बाद TMC की विदाई निश्चित है

CM Yogi Rally in Bengal: यूपी सीएम योगी(CM Yogi) ने कहा कि टीएमसी के गुंडों को दो मई के बाद चुन-चुनकर सजा दिलाई जाएगी। बंगाल में अब अराजकता का वक्त खत्म हो रहा है और बीजेपी(BJP) की सरकार आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बंगाल दौरे पर पुरुलिया में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान वो ममता सरकार पर जमकर बरसे। इस रैली में यूपी सीएम योगी ने कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं, बंगाल हमेशा से ही परिवर्तन की धरती रही है। बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया। बंगाल के लोगों की पीड़ा अधिक दिन तक नहीं रहेगी, लेकिन टीएमसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई निश्चित है। उन्होंने कहा कि, 2 मई के बाद टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलाई जाएगी। बंगाल में अब अराजकता का वक्त खत्म हो रहा है और बीजेपी की सरकार आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा। योगी बोले कि लोकसभा चुनाव में मेरा हेलिकॉप्टर यहां नहीं उतर पाया था, लेकिन आज मैं फिर यहां पर आ गया हूं।

CM Yogi bengal rally

CM योगी ने आरोप लगाया कि मेरी सभा में लोगों को आने से रोका जा रहा है। मुझे कहा गया कि यहां भीड़ नहीं होगी, लेकिन अब सभी बंधनों को तोड़कर लोग यहां पर आ गए हैं। ममता बंनर्जी के जय श्री राम के नारे से चिढ़ने को लेकर योगी बोले कि 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे, अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही है।

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस, कम्यूनिस्टों, और TMC ने बंगाल को खोखला बना दिया। बंगाल को कांग्रेस कम्यूनिस्टों और TMC के गुंडों का अड्डा नहीं बनने देना है। TMC सरकार गौ तस्करी करके गौ माता को कटने के लिए पहुंचा देती है। यूपी में हम गौ तस्करी नहीं होने देते हैं और गाय को कटने भी नहीं देते हैं।

Yogi Rally in bengal

गौरतलब है कि मंगलवार को सीएम योगी पुरुलिया के अलावा बांकुरा और मेदिनीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बंगाल में रैली की शुरुआत से पहले सीएम योगी ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, “क्रांति की धरा बंगाल में आज पुनः अपने बंगालवासी बहनों-भाइयों के मध्य रहने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर में जनसभा को संबोधित कर आप सभी के मध्य अपनी बात रखूंगा।”