newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद तुरंत काम में जुट गए सीएम योगी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Uttar Pradesh: दूसरी कोरोना लहर के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कोरोना संक्रमित हो गए लेकिन उन्होंने इसके बाद भी आइसोलेशन में रहते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लगातार नजर बनाए रखी और जैसे ही वह कोरोना से उबरे उन्होंने इस जंग में सक्रियता बढ़ा दी।

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में त्राहिमाम मचा रखा है। इस सब के बीच यूपी में भी इसकी तबाही देखने को मिली। देश की सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश में सीएम योगी के बेहतरीन कोरोना प्रबंधन का ही नतीजा रहा है कि कोरोना को कंट्रोल करने में योगी सरकार के प्रयासों की सराहना दुनिया के कई देशों के साथ WHO भी कर रहा है। कोरोना के तेज प्रसार को अपने बेहतरीन प्रबंधन क्षमता के दम पर योगी सरकार कंट्रोल करने में सक्षम रही। यूपी में इस कोरोना की दूसरी लहर के दौरान औद्योगिक गतिविधियों को पूरी तरह से सुचारू रखकर भी कोरोना के प्रसार पर लगाम लगाने में योगी सरकार कामयाब रही।

इस बीच इस दूसरी कोरोना लहर के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कोरोना संक्रमित हो गए लेकिन उन्होंने इसके बाद भी आइसोलेशन में रहते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लगातार नजर बनाए रखी और जैसे ही वह कोरोना से उबरे उन्होंने इस जंग में सक्रियता बढ़ा दी। सीएम योगी को डॉक्टरों ने कोरोना से उबरने के बाद आराम करने की सलाह दी थी लेकिन प्रदेश की जनता के हित में उन्होंने इसे उचित नहीं समझा।

ऐसे में मुख्यमंत्री योगी ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। सीएम योगी ने 26 दिन में इस दौरान 5,768 किलोमीटर की यात्रा की है। वह पूरे प्रदेश में हर जिले में जाकर कोरोना प्रबंधन की खुद समीक्षा करने लगे हैं। कोविड की तीसरी लहर को रोकने को लिए सीएम योगी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।

26 दिन में प्रदेश के 18 मंडलों में ग्राउंड पर जाकर सीएम ने हाल जाना था। देश में 26 दिनों में इतने दौरे करने वाले योगी आदित्यनाथ पहले सीएम बन गए। इस सब के बीच खराब मौसम के बाद भी सीएम योगी ने अपना दौरा रद्द नहीं किया।