newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: मालेगांव ब्लास्ट केस में गवाह के खुलासे पर CM योगी ने बोला कांग्रेस पर हमला, ऐसे दिया करारा जवाब

UP Election 2022: सीएम योगी ने फ़र्रुख़ाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, कैसे कांग्रेस ने BJP नेता और कार्यकर्ता, RSS नेता, हिंदू नेताओं को झूठे मुकदमें में फंसाने का काम करते थे। आपने मालेगांव विस्फोट में देखा होगा। कांग्रेस की शरारत देश के ख़िलाफ़ अपराध है और कांग्रेस को मांफी मांगनी चाहिए। 

नई दिल्ली। 2008 मालेगांव बम ब्लास्ट मामले पर एक बड़ी जानकारी सामने आई। मालेगांव केस में सुनवाई के दौरान गवाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (CM Yogi Adityanath) पर चौंकाने वाला खुलासा किया था। दरअसल गवाह ने विशेष एनआईए अदालत को बताया कि महाराष्ट्र ATS ने योगी आदित्यनाथ का नाम लेने के लिए उसे यातनाएं दी थी। गवाह ने खुलासा किया कि, उसे लगातार टार्चर देकर योगी आदित्यनाथ को फंसाने के लिए मजबूर किया गया। गवाह ने NIA कोर्ट को बताया कि योगी के अलावा RSS के इंद्रेश कुमार, काकाजी जैसे 4 लोगों के नाम लेने के लिए भी उसे लगातार प्रताड़ित किया गया। आपको बता दें कि मालेगांव बम धमाके को लेकर महाराष्ट्र ATS सवालों के घेरे में है। धमाके के गवाह ATS को दिए अपने बयान से लगातार मुकरते जा रहे हैं। बयान से मुकरने वाला अब तक ये 15वां गवाह है।

CM Yogi Adityanath

वहीं अब इस मामले को लेकर सियासत भी गर्मा गई है। मालेगांव बम ब्लास्ट केस में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है। मालेगांव ब्लास्ट केस में गवाह के खुलासे पर सीएम योगी ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया है। सीएम योगी ने फ़र्रुख़ाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, कैसे कांग्रेस ने BJP नेता और कार्यकर्ता, RSS नेता, हिंदू नेताओं को झूठे मुकदमें में फंसाने का काम करते थे। आपने मालेगांव विस्फोट में देखा होगा। कांग्रेस की शरारत देश के ख़िलाफ़ अपराध है और कांग्रेस को मांफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में गवाह के खुलासे के बाद यूपी की सियासत में बड़ा घमासान देखने को मिल सकता है। अब योगी सरकार इस मुद्दे को लेकर चुनाव में विपक्ष को घेरने की पूरी कोशिश करेगी।