newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath: ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिलाओं से रूबरू होकर बातचीत करेंगे सीएम योगी

Yogi Adityanath: 17 अक्‍टूबर को बलरामपुर से शुरू हो रहे अभियान के पहले दिन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityayanath) वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश की महिला जन प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। सीएम महिलाओं के लिए शुरू की गई राज्‍य सरकार की योजनाओं पर उनसे चर्चा करेंगे।

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में महिलाओं के लिए अब तक के सबसे बड़े अभियान मिशन शक्ति की शुरुआत सीएम योगी आदित्‍यनाथ प्रदेश की महिला जन प्रतिनिधियों, महिला समाज सेवियों और महिला कर्मियों से संवाद के साथ करेंगे। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ खुद नारी शक्ति से रूबरू होंगे। वह महिलाओं से बात करेंगे उनकी समस्‍याओं को सुनेंगे और उसके समाधान को लेकर उनसे सुझाव भी मांगेंगे।

प्रदेश भर में महिलाओं के विकास और उनकी समुचित सुरक्षा को लेकर योगी सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है। अब योगी सरकार के द्वारा नवरात्रि की शुरुआत के साथ मिशन शक्ति के जरिये समाज को बड़ा संदेश देने की तैयारी में है। प्रदेश की महिलाओं से जुड़े इस अभियान की अगुवाई खुद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कर रहे हैं। इतने बड़े स्‍तर पर महिलाओें के लिए विशेष अभियान चलाने वाली योगी सरकार प्रदेश की पहली सरकार है।

CM Yogi Security

17 अक्‍टूबर को बलरामपुर से शुरू हो रहे अभियान के पहले दिन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश की महिला जन प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। सीएम महिलाओं के लिए शुरू की गई राज्‍य सरकार की योजनाओं पर उनसे चर्चा करेंगे। इसके साथ ही योगी आदित्‍यनाथ महिला जन प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति और महिलाओं के प्रति अपराध पर भी चर्चा करेंगे।

CM Yogi Adityanath

योगी सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में महिलाओं के लिए प्रदेश में सबसे ज्‍यादा रोजगार श्रृजन का काम किया है। केवल ग्रामीण इलाकों में ही चार लाख से ज्‍यादा महिलाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराने का सरकार ने काम किया है। प्राथमिक और माध्‍यमिक स्‍कूलों में महिला शिक्षकों की संख्‍या बढ़ाने के साथ राज्‍य सरकार ने 58 हजार महिलाओं को बैंक सखी के रूप में तैनात कर समाज में महिलाओं की स्‍थ‍िति को मजबूती की है। महिलाओं के प्रति अपराध पर त्‍वरित और सख्‍त कार्रवाई कर योगी सरकार ने हर कदम पर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया है। मिशन शक्ति के जरिये योगी सरकार की योजना महिलाओं की सुरक्षा के साथ उनके रोजगार, समाज में बराबरी के अधिकार और आर्थिक ढांचे में उनकी भूमिका को मजबूत करने की है।