newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: नीतीश के बाद अब तेजस्वी संभालेंगे बिहार की कमान?, मुख्यमंत्री के इस बयान से बढ़ा सियासी पारा

Bihar: नीतीश कुमार ने आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने तेजस्वी के सिर पर हाथ रखकर कहा कि ये हमारा बच्चा है। यही हमारा सबकुछ है। उनके इस बयान का जेडीयू और कांग्रेस ने भी समर्थन किया है।

नई दिल्ली। राजनीति में राजनेताओं द्वारा दिए गए बयानों के कई मायने होते हैं। बीते दिनों एक ऐसा ही बयान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी में एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में  राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कई अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में दिया था, जिसमें उन्होंने  कहा था कि आपका हमारा रिश्ता वर्षों पुराना है। हमारी और आपकी दोस्ती कभी खत्म नहीं होगी। नीतीश के इस बयान के बाद कयास लगने शुरू हो गए कि उनका यह बीजेपी के संदर्भ में है, जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि क्या नीतीश बीजेपी के पाले में फिर से शामिल हो सकते हैं। हालांकि, बीते दिनों बिहार में एक रैली को संबोधित करने के क्रम में गृह मंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट चुके हैं कि अब नीतीश के लिए बीजेपी के द्वारा हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।

उधर, इस तरह की चर्चाओं के बीच इंडिया गठबंधन में भी चर्चाओं का बाजार गुलजार हो गया है और इस बात के कयास लगने लगे कि क्या नीतीश हमारा साथ छोड़ सकते हैं। कोई गुरेज नहीं यह कहने में इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के लिहाज से एक मजबूत स्तंभ हैं। ऐसे में अगर नीतीश कुमार फिर से बीजेपी का दामन थामते हैं, तो यकीनन यह गठबंधन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, लिहाजा इन्हीं सब चर्चाओं के बीच आज नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दे दिया। बता दें कि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अगर मीडिया वाले इसी तरह के बयान छापते रहेंगे, तो मैं स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि ऐसे बयान नहीं दूंगा।

उन्होंने अपने बयान का संदर्भ समझाते हुए कहा कि मैंने जो बयान दिया था, उसका बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है। मैं तो वो बयान मोतिहारी में विश्वविद्यालय के निर्माण के संदर्भ में दिया था, लेकिन आप लोगों ने पता नहीं इसे किस तरह से ले लिया। बता दें कि बीते दिनों मोतिहारी में एक दीक्षांत समारोह कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में उन्होंने कहा था कि हमारी और आपकी दोस्ती हमेशा के लिए है, जिसे राजनीतिक गलियारों में बीजेपी से जोड़कर देख लिया गया है, लेकिन आज नीतीश कुमार ने दो टूक कह दिया कि उनके बयान के गलत मायने निकाले जा रहे हैं।

वहीं, नीतीश कुमार ने आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने तेजस्वी के सिर पर हाथ रखकर कहा कि ये हमारा बच्चा है। यही हमारा सबकुछ है। उनके इस बयान का जेडीयू और कांग्रेस ने भी समर्थन किया है। कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार का समर्थन किया है, तो वहीं जेडीयू ने भी इस बयान का समर्थन किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी दिनों में नीतीश कुमार बिहार की कमान तेजस्वी यादव को सौंप सकते हैं। अब उन्हें बिहार के अगले सीएम के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है।