newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Nikay Chunav 2023: अतीक हत्याकांड के बाद पहली बार CM योगी पहुंचेंगे प्रयागराज, माफियाओं को देंगे कड़ा संदेश

UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी की चुनावी सभा माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गए जमीन से महज 100 मीटर की दूरी पर है। माफिया अतीक के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर अब गरीबों के लिए आवासीय योजना बनाई जा रही है।

नई दिल्ली। जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है। तब से पूरे प्रदेश में माफियाओं का सफाया हो गया है। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ माफिया अतीक अहमद का गढ़ माने जाने वाले प्रयागराज पहुंच रहे हैं। प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के अंत के बाद पहली बार सीएम योगी प्रयागराज के दौरे पर पहुंच रहे है। जहां वो यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रचार के लिए पहुंचेंगे। सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है।

सीएम योगी के दौरे से संदेश साफ है माफिया प्रदेश छोड़ देंगे या फिर उनका सफाया हो जाएगा। सीएम योगी लूकरगंज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि सीएम योगी की चुनावी सभा माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गए जमीन से महज 100 मीटर की दूरी पर है। माफिया अतीक के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर अब गरीबों के लिए आवासीय योजना बनाई जा रही है।

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक और अशरफ की पुलिस के सामने शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल मर्डर केस में अतीक के बेटे असद अहमद को पुलिस ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके उस्मान चौधरी को भी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। बता दें कि योगी सरकार में माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा और पांच लाख का जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा 400 से अधिक माफिया पर गैंगस्टर एक्ट लग चुका है।