newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: मरीजों की भर्ती को लेकर CM योगी का सख्त आदेश, जिन अस्पतालों ने की आनाकानी, उनपर होगी कार्रवाई

UP Corona: बता दें कि ऐसे अस्पतालों को सख्त निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा है कि, जिन अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने में हीलाहवाली हुई, उनपर सख्त कार्रवाई होगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों की वृद्धि को देखते हुए राज्य के अस्पतालों में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। ऐसे में अस्पतालों में आसानी से भर्ती ना होने पर कुछ मरीजों और उनके परिजनों में भय का माहौल है। बता दें कि कुछ मामले सामने आए हैं, जिनमें मरीजों को भर्ती होने में समय लग रहा है। ऐसे में सही समय पर इलाज ना हो पाने से उनकी हालत और बिगड़ रही है। इसी के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब भर्ती में आनाकानी करने वाले अस्पतालों को सख्त निर्देश दिया है। बता दें कि ऐसे अस्पतालों को सख्त निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा है कि, जिन अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने में हीलाहवाली हुई, उनपर सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि सीएम योगी ने ऐसे अस्पतालों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा है।

Yogi Adityanath Corona Vaccination Dry Run

बता दें कि अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को भर्ती करने में हीलाहवाली करने के मामले को योगी सरकार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि DM और सीएमओ स्तर से भेजे जा रहे जिन कोरोना संक्रमितों को भर्ती करने देरी या हीलाहवाली करने वालों के खिलाफ नियमानुसार महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी कमिश्नर, डीएम और सीएमओ को आदेश जारी कर दिए हैं।

CM Yogi Adityanath

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मुख्यमंत्री योगी ने 2,000 से अधिक एक्टिव कोरोना केस वाले 10 जिलों, जिनमें लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, झांसी तथा बलिया में तत्काल प्रभाव से कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाकर रात्रि 08 बजे से सुबह 07 बजे तक किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन कार्यरत रहेगी। उन्होंने इन जनपदों की चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिये।