newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: देश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी, जानिए मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Weather: दिसंबर के अंत से मैदानी इलाकों में ठंड लगातार बढ़ती गई है। जनवरी के पूरे महीने कंपाने वाली सर्दी से लोग परेशान रहे। कोहरे के कारण अब भी ट्रेनों और फ्लाइट्स के आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। हालांकि, बारिश के कारण दिल्ली और अन्य मैदानी इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी कम है, लेकिन ठंड से राहत की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ताजा भविष्यवाणी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़ समेत कई जगह रात और सुबह के वक्त घना कोहरा हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान और पूर्वी मध्यप्रदेश में बादल हैं। इसकी वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। 7 फरवरी तक असम, नगालैंड, मिजोरम, सिक्किम और मेघालय में भी बारिश की संभावना है। इन राज्यों के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार व मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने के आसार हैं। बारिश और कोहरे के कारण अभी ठंड के जाने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली समेत कुछ जगह बारिश हुई थी। पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी भी काफी हुई। इससे मैदानी इलाकों में ठंड फिर लौट आई है। जबकि, कुछ दिन सूरज निकलने से सर्दी का सितम काफी हद तक कम हो गया था। अब फिर एक नए पश्चिमी विक्षोभ ने पहाड़ी इलाकों और मैदानी क्षेत्रों पर अपना असर दिखाया है। मौसम विभाग ने पहले कहा था कि 3 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं और इससे बर्फबारी, ओले गिरने और बारिश का अनुमान है। अब एक बार फिर कई इलाकों में घना कोहरा होने की भविष्यवाणी भी मौसम विभाग ने की है। घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी से आम जनजीवन पर गहरा असर होने का अनुमान है।

दिसंबर के अंत से मैदानी इलाकों में ठंड लगातार बढ़ती गई है। जनवरी के पूरे महीने कंपाने वाली सर्दी से लोग परेशान रहे। कोहरे के कारण अब भी ट्रेनों और फ्लाइट्स के आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। हालांकि, बारिश के कारण दिल्ली और अन्य मैदानी इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी कम है, लेकिन ठंड से राहत की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। माना जा रहा है कि मार्च के पहले हफ्ते तक ठंड का असर कम होगा। फरवरी में एक बार फिर मौसम बारिश और बर्फबारी का आने के भी आसार हैं। ऐसे में फिलहाल अभी यही लगता है कि ठंड का सामना कुछ और दिन तक करना होगा।