newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: तवांग झड़प में चीन को मुंहतोड़ जवाब देने वाले भारतीय सैनिकों पर राहुल को है शक, कांग्रेस नेता के इस बयान से भड़की BJP

उधर, इस तवांग झड़प को लेकर भारत में राजनीति गरमा गई। कांग्रेस बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। संसद में भी आए दिन विपक्षी दलों की ओर से केंद्र की घेराबंदी जारी है। यही नहीं, खरगे की अध्यक्षता में विपक्षी खेमों की बैठक भी संपन्न हुई।

नई दिल्ली। जरा ध्यान दीजिएगा। 9 दिसंबर को अरूणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। झड़प में भारतीय खेमे के 6 तो चीनी खेमों के 30 सैनिक घायल हो गए थे। झड़प में अगर किसी देश को भारी कीमत चुकानी पड़ी थी तो वो चीन ही था। भारतीय सैनिकों के दम के आगे चीनी सैनिकों की एक नहीं चली और सबके सब दुम दबाकर भाग गए। भारतीय़ सैनिकों ने चीन के 30 सैनिकों के चारों खाने चित कर यह साफ कर दिया कि अगर किसी ने फिर ऐसी हरकत करने की जुर्रत की तो इसी तरह उसे मुंहतोड़ जवाब मिलता रहेगा।

india china galwan clash
भारत-चीन में पहले हुए संघर्ष की फाइल फोटो

हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के शौर्य के आगे घुटने टेके हैं, बल्कि इससे पहले भी गलवान झड़प के दौरान भारतीय सैनिकों ने अपना दम दिखाते हुए चीनी सैनिकों को छुट्ठी का दूध याद दिला दिया था। अब वो और बात है कि जिनपिंग अपने सैनिकों के मारे जाने की बात दुनिया से छुपा रहे हैं, लेकिन उस वीडियो पर क्या कहेंगे जिसमें वो खुद अपने हाथों से मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दिखे थे। इसके अलावा कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने भी चीन के झूठ का पर्दाफाश किया है। लेकिन, तवांग झड़प के बाद चीन ने अपनी ओर से जारी प्रतिक्रिया में कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति नियंत्रित है।

उधर, इस तवांग झड़प को लेकर भारत में राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। संसद में भी आए दिन विपक्षी दलों की ओर से केंद्र की घेराबंदी जारी है। यही नहीं, खरगे की अध्यक्षता में विपक्षी खेमों की बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें तवांग झड़प को लेकर सरकार की घेराबंदी करने की पूरी रूपरेखा तैयार की गई थी। हालांकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि हमारे सैनिकों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सैनिकों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए चीन को अपने हद में रहने का सुझाव दे दिया है।

India China Clash

अब इसी बीच तवांग झड़प को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है। जिसके बाद वे बीजेपी के निशान पर आ चुके हैं। दरअसल, राहुल गांधी ने कह दिया है कि चीन हमारे जवानों को पीट रहा है, जबकि गलवान से लेकर तवांग तक में हमारे सैनिकों ने चीनियों को छट्ठी का ही दूध याद दिलाया है, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस नेता का यह बयान समझ से परे है। बहरहाल, राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी उन पर हमवावर हो चुकी है। ध्यान रहे, यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब कांग्रेस की तरफ से सेना के शौर्य पर सवाल उठाया गया है, बल्कि इससे पहले भी कई मौकों पर सवाल उठाए जा चुके हैं।

बहरहाल, राहुल गांधी के हालिया बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हिंदी और अंग्रेजी में वीडियो जारी कर राहुल के उक्त बयान पर निशाना साधा है , जिसमें उन्होंने क्या कुछ कहा है। आइए, आपको बताते हैं।

बीजेपी ने प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को एक बार फिर हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी पर संदेह है! सर्जिकल स्ट्राइक के लिए खून की दलाली और फ़र्ज़िकल स्ट्राइक के बाद अब गलवान और तवांग में शौर्य पर संदेह – राहुल कहते हैं “पिट के आ गए अरुणाचल प्रदेश में”। अब इस पूरे मसले से वाकिफ होने के बाद अब आप समझ ही गए होंगे कि आगामी दिनों में इसे लेकर कांग्रेस बीजेपी के संग्राम में छिड़ने जा रहा है। लिहाजा अब यह संग्राम क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम