newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghulam Nabi Azad: बिगड़े बोल ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को मुश्किल में डाला, गुलाम नबी आजाद ने भेजा 2 करोड़ की मानहानि का नोटिस

कांग्रेस नेतृत्व से मनमुटाव की वजह से गुलाम नबी आजाद ने अगस्त 2022 में पार्टी छोड़ दी थी। जिसके बाद उन्होंने नई पार्टी बनाई थी। कांग्रेस छोड़ने के बाद जयराम रमेश ने कहा था कि आजाद गुलाम थे। दरअसल, गुलाम नबी की राज्यसभा सदस्यता खत्म होते वक्त पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की थी।

नई दिल्ली। नेताओं के बिगड़े बोल आए दिन सुनाई देते हैं। इसी तरह के बिगड़े बोल ने कांग्रेस के सांसद और मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश को मुश्किल में डाल दिया है। जयराम रमेश को कांग्रेस छोड़कर गए बड़े नेता गुलाम नबी आजाद ने 2 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है। जयराम रमेश को ये नोटिस डमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी को ‘गुलाम’ कहने पर भेजा गया है। गुलाम नबी आजाद के कानूनी सलाहकार नरेश कुमार गुप्ता ने प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाकर जयराम रमेश से 2 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग इस नोटिस के जरिए की है।

गुलाम नबी की तरफ से जयराम रमेश को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि आप राष्ट्रीय स्तर पर आजाद के बढ़ते सम्मान और उनकी इज्जत को कलंकित करने के लिए हमेशा मौके की तलाश में रहते हैं। गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान मिलने के बाद आपने अपने ट्विटर हैंडल पर उनके लिए बार-बार ‘गुलाम’ शब्द का इस्तेमाल जानबूझकर किया। नोटिस में कहा गया है कि जयराम रमेश ने गुलाम शब्द का इस्तेमाल स्लेव के तौर पर किया है। इससे आईपीसी की धारा 500 का उल्लंघन हुआ है और जयराम रमेश मुआवजे का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी हैं।

modi and ghulam nabi azad

नोटिस में ये भी कहा गया है कि गुलाम नबी आजाद के खिलाफ मीडिया को दिए गए बयान भी द्वेषपूर्ण थे। इससे आजाद को मानसिक पीड़ा, यातना और उत्पीड़न हुआ। उनकी छवि खराब हुई। आजाद के कानूनी सलाहकार ने जयराम रमेश को नोटिस में ये भी कहा है कि दो हफ्ते में वो मीडिया या संचार के किसी और माध्यम से बिना शर्त माफी मांगें। कांग्रेस नेतृत्व से मनमुटाव की वजह से गुलाम नबी आजाद ने अगस्त 2022 में पार्टी छोड़ दी थी। जिसके बाद उन्होंने नई पार्टी बनाई थी। कांग्रेस छोड़ने के बाद जयराम रमेश ने कहा था कि आजाद गुलाम थे। दरअसल, गुलाम नबी की राज्यसभा सदस्यता खत्म होते वक्त पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की थी। आजाद ने भी मोदी की तारीफ में शब्द कहे थे। जिसके कुछ समय बाद जब गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ी, तो जयराम रमेश ने उनके लिए गुलाम शब्द का इस्तेमाल किया था।