newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘घर वापसी’ को लेकर पायलट पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कह दी ये बात, जानकर हो जाएंगे हैरान

सिब्बल ने गुरुवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि हरियाणा के मानेसर में विधायक छुट्टी पर हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि ‘घर वापसी’ को लेकर क्या ख्याल है।

नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी सकंट के बीच मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया। वहीं सचिन पायलट के भाजपा में शामिल न होने के बयान के एक दिन बाद पार्टी के कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Kapil sibal

सिब्बल ने गुरुवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि हरियाणा के मानेसर में विधायक छुट्टी पर हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि ‘घर वापसी’ को लेकर क्या ख्याल है। सिब्बल ने पायलट के बयान पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, “झूठी अफवाहें फैलने लगीं। पायलट: ‘मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं’। मुझे लगता है कि हरियाणा के मानेसर के एक होटल में विधायक बीजेपी की चौकस नजर के बीच कम्फर्ट जोन में सिर्फ छुट्टियां मना रहे हैं। ‘घर वापसी’ के बारे में क्या कहेंगे?”

इससे पहले राजस्थान में गहलोत सरकार पर संकट मंडराते हुए देख कपिल सिब्बल ने चिंता जाहिर की थी। उन्होंने ट्विटर पर राजस्थान सरकार का जिक्र किए बगैर इशारे में ट्वीट किया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिब्बल ने ट्वीट किया था, “हमारी पार्टी के लिए चिंता की बात है। क्या हम घोड़ों के तबेले से निकलने के बाद ही जागेंगे?”

बता दें कि पायलट ने कहा था कि उनकी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि वरिष्ठ नेतृत्व की नजर में उनकी छवि खराब करने के लिए कुछ लोग झूठी अफवाह फैला रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने अशोक गहलोत के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करने के चलते पायलट को राजस्थान पीसीसी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था।

Sachin pilot jacket

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में हुए विद्रोह के कुछ ही महीनों के अंदर पार्टी को दूसरी बार राजनीतिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। सिंधिया के विद्रोह ने मप्र में कमलनाथ सरकार को गिरा दिया था।