newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कृषि बिल पर राहुल गांधी का तंज, किसानों से बात करते हुए कहा- सरकार ने पहले आपके पैरों पर कुल्हाड़ी मारी, अब सीने में छुरा मारा

Rahul Gandhi to farmers: किसान कानून (Farmers Acts) को लेकर कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है। इस कड़ी में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में आवाज बुलंद करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी पर हमला बोला है।

नई दिल्ली। किसान कानून (Farmers Acts) को लेकर कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है। इस कड़ी में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में आवाज बुलंद करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने मंगलवार को दावा किया कि ये कानून ‘किसानों के दिलों में छुरा मारने’ और उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने के लिए लाए गए हैं। इस वीडियो संवाद में पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार और कई अन्य प्रदेशों के किसानों ने इन कानूनों के संदर्भ में अपनी बात रखी।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने दावा किया, ‘नोटबंदी के समय कहा गया कि यह कालेधन के खिलाफ लड़ाई है। यह सब झूठ था। इसका लक्ष्य किसान-मजदूर को कमजोर करना था। इसके बाद जीएसटी आई तो भी यही लक्ष्य था।’ उन्होंने कहा, ‘कोरोना संकट के समय किसानों, मजदूरों और गरीबों को पैसे नहीं दिए गए। सिर्फ कुछ सबसे बड़े उद्योगपतियों को पैसे दिए गए। कोरोना के समय इन उद्योगपतियों की आमदनी बढ़ती गई और आपकी (किसान) आमदनी घटती गई। इसके बावजूद पैसे उन्हें दिए गए।’

Rahul Gandhi tweet video

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इन तीन कानूनों और नोटबंदी एवं जीएसटी में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। फर्क सिर्फ इतना है कि पहले आपके पैर में कुल्हाड़ी मारी गई और अब सीने में छुरा मार दिया गया है। राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि किसानों के लिए नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के भविष्य के लिए इन कानूनों का विरोध करना पड़ेगा।’ भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ‘इन्होंने (भाजपा) इस देश को खड़ा नहीं किया है। ये तो अंग्रेजों के साथ खड़े थे। इनको समझ नहीं है।’