newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कांग्रेस नेता राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Rahul Gandhi tested positive for Covid19: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से दी है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से दी है। मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करके बताया है कि उनकी कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें हल्के लक्षण हैं। कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें। बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के चलते ही अपनी पश्चिम बंगाल की तमाम रैलियों को रद्द कर दिया था।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं लोकसभा सांसद राहुल गांधी के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’

इससे पहले ने राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की टीकाकरण की रणनीति भेदभाव वाली है और उसने कमजोर वर्गों के लिए टीके की कोई गारंटी नहीं दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आई है। खबरों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। जबकि मुख्यमंत्री खुद क्वारनटीन में चले गए हैं।

Sunita and Arvind Kejriwal

एक दिन में कोरोना के 2,59,170 नये केस

वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में 2,59,170 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं। पिछले दिन (सोमवार) के 2,73,810 मामले के मुकाबले इसमें मामूली गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इसी के साथ देश में कुल कोरोना के मामले 1,53,21,089 हो गये हैं।
यह लगातार छठा दिन है कि देश ने दो लाख कोविड मामले दर्ज किए हैं। भारत में रविवार को 2,61,500 नए मामले दर्ज किए, शनिवार को 2,34,692 मामले, गुरुवार और शुक्रवार को 2,00,739 और 2,17,353 मामले दर्ज किए गए।

इस बीच, पिछले 24 घंटों में कोविड से कुल 1,761 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद देश में अब तक 1,80,530 लोग जान गंवा चुक हैं। सक्रिय मामले की संख्या 20,31,977 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,54,761 मरीज रिकवर हुए हैं। 85.65 प्रतिशत रिकवरी दर के साथ 1,31,08,582 लोग रिकवर हो चुके हैं।