newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Audio: ‘धार्मिक नगरी से कोई भी मुस्लिम टिकट नहीं ला..’, नूरी खान की दावेदारी पर भड़के कांग्रेस नेता, की गाली गलौच

Ravi Bhadoria on Noori Khan viral audio: इस वायरल ऑडियो पर नूरी खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा,  उज्जैन शहर अध्यक्ष ने किसी तरह की भाषा का उपयोग किया है और मामला बहुत ही गंभीर है। मैं इस पूरे मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करूंगी। और इस मामले में चर्चा पार्टी प्लेटफॉर्म पर करना चाहूंगी।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में सत्ताधारी भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों ने तैयारियां तेज कर दी है।सभी ने एक-दूसरे पर जुबानी हमले भी तेज कर दिए है। हर पार्टी के नेता अभी से टिकट की दावेदारी ठोक रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस पार्टी के अंदर घमासान मचा सुना जा सकता है। दरअसल उज्जैन उत्तर की विधानसभा सीट को लेकर को पार्टी में अदरूनी कलह साफ दिखाई दे रही है। इस ऑडियो क्लिप में उज्जैन शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया नूरी खान के पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलने पर आपत्ति जता रहे है। इतना ही नहीं ऑडियो में वो ये भी कह रहे है कि धार्मिक नगरी से कोई भी मुस्लिम टिकट नहीं ला पाएगा। हालांकि न्यूजरूम पोस्ट इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

इस ऑडियो क्लिप में वो नूरी खान और कांग्रेस नेता डॉ. बटुक शंकर जोशी पर विवादित कमेंट भी कर रहे है। रवि भदौरिया फोन पर दूसरे नेता से बात कर रहे है और नूरी खान को निशाने पर ले रहे है। हालांकि भदौरिया ने इस वायरल ऑडियो क्लिप को फेक बताया है और अपने ऊपर साजिश खराब करने की बात कही है।

Noori Khan Congress

वहीं इस वायरल ऑडियो पर नूरी खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा,  उज्जैन शहर अध्यक्ष ने किसी तरह की भाषा का उपयोग किया है और मामला बहुत ही गंभीर है। मैं इस पूरे मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करूंगी। और इस मामले में चर्चा पार्टी प्लेटफॉर्म पर करना चाहूंगी।

बता दें कि बीते दिनों नूरी खान अपने समर्थक, धर्मगुरूओं के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ से  मुलाकात करने पहुंची थी। माना जा रहा है कि इस दौरान नूरी खान ने उनसे उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट को लेकर बात की और अपने दावेदारी की बात कही है। इसकी को लेकर बौखलाए भदौरिया ने नूरी खान के समर्थक को फोन कर जमकर खरी-खरी सुनाई और गाली गलौच भी की। सोशल मीडिया पर इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर बवाल मचना शुरू हो गया है।