newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pawan Khera Arrested: पवन खेड़ा को पुलिस ने किया अरेस्ट, जमकर बवाल काटने के बाद कांग्रेसियों का एयरपोर्ट पर धरना

Pawan Khera Remark: एयरपोर्ट पर रोके जाने पर पवन खेड़ा का पहला रिएक्शन सामने आया। उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता क्यों रोका गया है। मैंने कहा मेरे पास एक हैंडबैग के अलावा कुछ नहीं है। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं नहीं जा सकता और डीसीपी मुझसे मिलने आएंगे। मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों रोका जा रहा है।”

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें थाने ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने असम पुलिस की सिफारिश पर ये एक्शन लिया है। बता दें कि पवन खेड़ा रायपुर में होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने के लिए पार्टी के नेताओं के साथ जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत कर लिया। इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। आपको बता दें कि उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट के टी-1 टर्मिनल पर रोका गया। पवन खेड़ा को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर सीधा थाने ले जाया गया है। वहीं असम पुलिस के IGP L&O और स्पॉक्स प्रशांत कुमार भुइयां ने इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, असम के दीमा हसाओ ज़िले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एयरपोर्ट पर रोके जाने पर पवन खेड़ा का पहला रिएक्शन सामने आया। उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता क्यों रोका गया है। मैंने कहा मेरे पास एक हैंडबैग के अलावा कुछ नहीं है। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं नहीं जा सकता और डीसीपी मुझसे मिलने आएंगे। मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों रोका जा रहा है।”

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया। कांग्रेस का कहना है कि पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया। बताया जा रहा है कि उन्हें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जाने से रोका गया है। जिसके बाद अब कांग्रेसियों ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया और एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने भाजपा और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

गौरतलब है कि पवन खेड़ा ने बीते दिनों अडानी मामले पर मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के पिता का अपमान किया था। जिसके बाद भाजपा उन पर भड़की गई थी। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ने पवन खेड़ा की क्लास भी लगाई थी।