newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh: कांग्रेस विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की, बीजेपी ने बताया पाखंड, तो कांग्रेस बोली…

Chhattisgarh: अगर हम हिंदू राष्ट्र के विचार को मूर्त रूप देना चाहते हैं, तो हम सभी एकजुट होना होगा, तभी इस विचार को मूर्त रूप दिया जा सकेगा। अनीता ने एक कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में कहा कि शंकराचार्ज महाराज जी का जो आशीर्वाद है, उसे आप सभी ने संभाल कर रखा है।

नई दिल्ली। बीजेपी की ओर से लगातार हिंदू राष्ट्र की पैरोकारी की जा रही है, लेकिन कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र को गहरा अघात पहुंचा सकती है। वहीं, बीजेपी के पक्ष में तमाम हिंदूवादी संगठन साथ आकर हिंदू राष्ट्र की पैरोकारी कर रहे हैं, लेकिन यह पैरोकारी कितनी सफल साबित हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। इस बीच छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम कांग्रेस विधायक अनीता योगेंद्र  शर्मा ने हिंदू राष्ट्र की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर हम हिंदू राष्ट्र के विचार को मूर्त रूप देना चाहते हैं, तो हम सभी को एकजुट होना होगा, तभी इस विचार को मूर्त रूप दिया जा सकेगा। अनीता ने एक कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में कहा कि शंकराचार्य महाराज जी का जो आशीर्वाद है, उसे आप सभी ने संभाल कर रखा है। हम सभी आज हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित है। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि जो मुहिम जगतगुरु संकाराचार्य ने चलाई है, उसमें जो भी सहयोग बन सके, उसमें मिलकर सहयोग किया जा सकें। अगर हम सभी एकजुट होंगे। तभी हम हिंदू राष्ट्र के विचार को मूर्त रूप दे पाएंगे।

क्या बोली कांग्रेस 

उधर, अनीता शर्मा के इस बयान पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने अपने बयान में इसे अनीता का निजी बयान बताते हुए कहा कि इसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। लिहाजा हम इस बयान का ना ही समर्थन करना जरूरी समझते हैं और ना ही विरोध। यह उनका निजी बयान है, जिसे उन्होंने एक सार्वजनिक सभा के दौरान दिया है।

बीजेपी का क्या कहना 

वहीं, अनीता शर्मा के इस बयान पर बीजेपी ने कहा कि यह उनका पाखंड है। इसमें बिल्कुल भी सत्यता नहीं है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता गौरीशंकर ने कहा कि यह बयान हिंदू राष्ट्र की पैरोकारी करने वालों को दिगभ्रमित करने के मकसद से दिया गया है, जिसमें बिल्कल भी सत्यता नहीं है। लेकिन, अभी जिस तरह का बयान कांग्रेस विधायक की ओर से दिया गया है, उसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति का पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख  अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।