newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jairam Ramesh on Mamata Banerjee Decision: ‘रास्ते में कभी-कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं’, ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने पर बोली कांग्रेस

Jairam Ramesh on Mamata Banerjee Decision: असम के बारपेटा में मीडिया से बात करते हुए कहा, “ममता बनर्जी का पूरा बयान नहीं सुना है उन्होंने कहा है कि हम भाजपा को हराना चाहते हैं… इसके लिए कोई कदम पीछे नहीं लेंगे…उसी भावना के साथ हम पश्चिम बंगाल के साथ प्रवेश कर रहे है…ये एक लंबा सफर है।”

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को जोरदार झटका दिया है। दरअसल चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने विपक्षी खेमे की मुश्किलें बढ़ा दी है। ममता बनर्जी से पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद से इंडिया गठबंधन में खलबली मच चुकी है। एक ओर जहां भाजपा ने टीएमसी प्रमुख के अकेले चुनाव कांंग्रेस और विपक्ष दलों को निशाने पर लिया है। वहीं अब ममता के इस ऐलान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान दिया है। कांग्रेस पार्टी ममता बनर्जी के बयान को अब डैमेज कंट्रोल करते हुए दिखाई दे रही है।

असम के बारपेटा में मीडिया से बात करते हुए कहा, “…ममता बनर्जी का पूरा बयान नहीं सुना है उन्होंने कहा है कि हम भाजपा को हराना चाहते हैं… इसके लिए कोई कदम पीछे नहीं लेंगे…उसी भावना के साथ हम पश्चिम बंगाल के साथ प्रवेश कर रहे है…ये एक लंबा सफर है। रास्ते में कभी-कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं, कभी-कभी लाल बत्ती आ जाती है.. इसके मायने ये नहीं है हम सफर से पीछे हट जाए… स्पीड ब्रेकर को हम पार कर जाते है.. लाल बत्ती, हरी बत्ती बन जाती है।”

आगे उन्होंने कहा, कल राहुल गांधी से यही सवाल पूछा गया था…उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया…तृणमूल कांग्रेस INDIA गठबंधन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्तंभ है। हम ममता बनर्जी के बिना INDIA गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते हैं… कुछ न कुछ रास्ता निकाला जाएगा…पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ेंगे और सभी पार्टियों का सहयोग होगा।”