newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, तो CEC ने ऐसे दिया जवाब, देखें वीडियो

Gujarat Assembly Election 2022: उन्होंने कहा कि, कोई भी पार्टी या प्रत्याशी किसी भी कारण से सवाल उठाते रहे है। लेकिन जब रिजल्ट आए तो उनको मालूम हुआ कि ये सवाल मुझे नहीं उठाना चाहिए। ये तो मेरे फेवर में रिजल्ट आ गया। हमारे पास जानकारी है कि चुनाव शुरू होने से पहले लंबी-लंबी चिट्ठियां आती है। ईवीएम मशीनें खराब इसको बदल दीजिए।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है। राज्य में दो चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण के लिए एक दिसंबर को मतदान होंगे। वहीं दूसरे फेज के लिए 05 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही चुनावी परिणाम  हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को ही आएंगे। वहीं चुनाव की तारीख ऐलान होने से पहले कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग पर सियासी आरोप लगाए थे। जिसके बाद अब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के सियासी आरोप पर जवाब दिया है। इस दौरान उन्होंने ईवीएम का रोना-रोने वालों को भी निशाने पर लिया है। दरअसल, राजीव कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, एक्शन शब्दों से ज्यादा जोर से बोलता है। मैं आपको कितना भी बोलकर समझाने की कोशिश करूं। उससे ज्यादा जरूरी है कि हमारे एक्शन और रिजल्ट आते है वो सही है लेकिन नहीं। अगर हम ये कहते है कि रिजल्ट सही निकलर नहीं आते है तो ये इंडियन वोटर का बहुत बड़ा अपमान है।

आगे उन्होंने कहा कि, कोई भी पार्टी या प्रत्याशी किसी भी कारण से सवाल उठाते रहे है। लेकिन जब रिजल्ट आए तो उनको मालूम हुआ कि ये सवाल मुझे नहीं उठाना चाहिए। ये तो मेरे फेवर में रिजल्ट आ गया। हमारे पास जानकारी है कि चुनाव शुरू होने से पहले लंबी-लंबी चिट्ठियां आती है। ईवीएम मशीनें खराब इसको बदल दीजिए। लेकिन वहीं ईवीएम मशीन उसी पार्टी को जीता देती है फिर वो प्रश्न बंद हो जाते है। और नतीजे स्वीकार हो जाते है।

बता दें कि आज सुबह कांग्रेस ने गुजरात चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है। ये निष्पक्ष चुनाव कराता है। साथ ही पार्टी ने चुनाव आयोग पर तंज कसने के लिए 3 बंदर इमोजी के तौर पर दिखाए।