newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जासूसी मामले में कांग्रेस का बड़ा दावा- ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की बंगाल चुनाव में हुई थी जासूसी

Abhishek Banerjee: बता दें अभिषेक बनर्जी का टीएमसी में काफी ऊंचा कद है और वो तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी हैं। ऐसे में उनकी जासूसी कराने के आरोप को लेकर पेगासस निगरानी मामला फिर से तूल पकड़ सकता है।

नई दिल्ली। पेगासस निगरानी मामले की आंच भले ही कमजोर होती दिख रही हो लेकिन अब एक बार फिर से कांग्रेस ने इस आग में घी डालने का काम किया है। बता दें कि कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की जासूसी की गई थी। बता दें अभिषेक बनर्जी का टीएमसी में काफी ऊंचा कद है और वो तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी हैं। ऐसे में उनकी जासूसी कराने के आरोप को लेकर पेगासस निगरानी मामला फिर से तूल पकड़ सकता है। वहीं इस आरोप को लेकर कांग्रेस का कहना है कि, ”आप क्रोनोलॉजी समझिए। पेगासस स्पाईवेयर का टारगेट कौन था? अभिषेक बनर्जी,ममता बनर्जी के भतीजे, कब? 2021 में. क्यों? पश्चिम बंगाल में चुनाव थे।” बता दें कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक नोट साझा किया गया है कि जिसमें मोगी सरकार पर निशाना साधा गया है। इस लिखा गया है कि, मोदी सरकार का डर अंतहीन है।”

Abhishek Banerjee TMC

वहीं कांग्रेस ने लिखा है, ”अपने दुश्मनों को करीब रखो वाली कहावत को बीजेपी ने ज्यादा गंभीरता से ले लिया।” गौरतलब है कि कांग्रेस का यह ट्वीट ऐसे में आया है जब 26 जुलाई को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली आ रही हैं। इस विजिट को लेकर कहा जा रहा है कि वो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकती है।

वहीं दिल्ली आगमन को लेकर कहा जा रहा है कि ममता इस दौरान कई अहम नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं। बता दें कि इससे पहले जासूसी कराए जाने को लेकर द वायर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर(PK) का फोन भी हैक किया गया। हालांकि इस जासूसी के आरोप को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।