newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Conman Arrested: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से ठग गिरफ्तार, खुद को छात्र बताकर 150 से ज्यादा लोगों को लगा चुका था चूना

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर मोडेला के खिलाफ चौथा केस दर्ज हुआ है। मोडेला को बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में गिरफ्तार भी किया गया था। मोडेला के पिता किसान हैं और वो खुद बीबीए पास करने के बाद से बेरोजगार है। ऐसे में ठगी के जरिए अपनी जिंदगी काट रहा था। आरोपी आंध्र प्रदेश के गुंटूर का निवासी है।

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) थाने की पुलिस ने मोडेला वेंकट दिनेश कुमार नाम के एक बड़े ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मोडेला के बारे में पुलिस का कहना है कि उसने अब तक देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर 150 से ज्यादा यात्रियों से ठगी की। उसने खुद को छात्र बताकर आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट छूटने की बात कही और लोगों को ठगा। पुलिस के मुताबिक आरोपी आंध्र प्रदेश के गुंटूर का निवासी है। उस पर पहले से ही ठगी के कई केस दिल्ली के अलावा मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में दर्ज हैं।

cheat arrested 1

आईजीआई के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि 6 अप्रैल को अक्षत पलसानिया नाम के यात्री ने एक संदिग्ध के बारे में एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवानों से शिकायत की। पलसानिया ने बताया कि इस संदिग्ध ने कहा कि उसकी फ्लाइट छूट गई है और दूसरी फ्लाइट का टिकट लेने के लिए उसे कुछ पैसे चाहिए। इस जानकारी पर सीआईएसएफ ने सीसीटीवी फुटेज देखा। उसमें बोर्डिंग गेट नंबर 29 पर मोडेला को देखा गया। वो विजयवाड़ा से एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंचा था। मोडेला ने कृष्ण राजू के नाम से मुंबई की यात्रा के लिए टिकट भी लिया था। डीसीपी के मुताबिक इससे पहले 12 नवंबर 2022 को रमना वेंकट एस नाम के यात्री ने भी शिकायत की थी कि दिनेश कुमार नाम के शख्स ने फ्लाइट छूटने के नाम पर उनसे मदद मांगी। रमना ने यात्री के खाते में 9500 रुपए ट्रांसफर किए, लेकिन ये रकम वापस नहीं मिली।

arrest large

इस मामले की जांच के लिए एसआई मुकेश कुमार और हेड कांस्टेबल हवा सिंह को लगाया गया। उन्होंने 6 अप्रैल को ही सीआईएसएफ की मदद से आरोपी मोडेला वेंकट दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर ऐसी ही ठगी कर चुका है। वो खुद को छात्र बताता था और अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराने के बाद वापस नहीं करता था। उसपर देश के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर ठगी करने के ऐसे ही 10 केस हैं। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर मोडेला के खिलाफ चौथा केस दर्ज हुआ है। मोडेला को बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में गिरफ्तार भी किया गया था। मोडेला के पिता किसान हैं और वो खुद बीबीए पास करने के बाद से बेरोजगार है। ऐसे में ठगी के जरिए अपनी जिंदगी काट रहा था।