newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी ने अपने संदेश में लॉकडाउन के बीच छूट को लेकर कही ये बात

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, पिछले लॉकडाउन की अपेक्षा इस बार का लॉकडाउन और सख्ती के साथ लागू होगा, क्योंकि हमें कोरोना से छिड़ी जंग को जीतना है।

नई दिल्ली। कोरोना के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था, लेकिन ये खत्म होता कि उससे पहले ही पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी। इस घोषणा के साथ पीएम मोदी ने ये भी कहा कि इस बार लागू होने वाला लॉकडाउन और भी सख्त होगा।

PM Modi

फिलहाल अपने संदेश में पीएम मोदी ने लॉकडाउन के बीच छूट देने का भी जिक्र किया लेकिन उसके साथ उन्होंने शर्तों का भी जिक्र किया। बता दें कि 15 अप्रैल से 3 मई तक चलने वाले लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने बताया कि 20 अप्रैल तक जिन जगहों पर कोरोना के कोई नए केस नहीं आएंगे उन जगहों पर आंशिक रूप से छूट दी जा सकती है लेकिन इसकी भी कुछ शर्तें होंगी।

PM Narendra Modi

इसके साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, अगर इस दौरान लापरवाही बरती गई तो मिली छूट वापस ले ली जाएगी और सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन होगा। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, पिछले लॉकडाउन की अपेक्षा इस बार का लॉकडाउन और सख्ती के साथ लागू होगा, क्योंकि हमें कोरोना से छिड़ी जंग को जीतना है।

PM Narendra Modi

मोदी ने कहा, “20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने और हर राज्य को और बारीकी से परखा जाएगा, उसका मुल्यांकन होगा। एक हफ्ते तक और सख्ती होगी। जो क्षेत्र अपने यहां हाटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति और छूट दी जा सकती है। इसको लेकर कल एक विस्तृत गाइडलाइंस 15 अप्रैल को जारी होगी।”