newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देशभर में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 519 हुई, 40 ठीक हुए, 10 की मौत

कोरोनावायरस की वजह से फैली महामारी से निपटने के लिए 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 519 हो गई है। एक और व्यक्ति की मौत के साथ देश में मरने वालों की संख्या अब 10 हो गई है। इसके साथ ही केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से जरूरत वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने को कहा है। कोरोनावायरस की वजह से फैली महामारी से निपटने के लिए 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। वहीं इसको लेकर एक अच्छी खबर भी आ रही है कि इस महामारी से इलाज कराकर 40 लोग ठीक हो गए हैं।

Patna AIIMS Corona

दूसरी तरफ सरकार ने लोगों को धोखेबाजों द्वारा कोरोना वायरस के नाम पर मैलवेयर प्रसारित करके फोन और कंप्यूटर के गोपनीय डेटा चोरी करने के प्रयासों के बारे में आगाह किया है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा साइबर अपराधी धन एकत्रित करने के लिए कोरोना वायरस की बढ़ती चिंता का फायदा उठा रहे हैं।


वहीं कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों से बातचीत की। डॉक्टरों के अलावा चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में भाग लिया।

Dr Harsh Vardhan

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस बात पर नाखुशी जाहिर की है कि कई शहरो में डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, नोएडा, वारंगल, चेन्नई आदि से आ रही खबरों को देखकर पीड़ा हुई कि आवासीय परिसरों और समाज में डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ का बहिष्कार किया जा रहा है। मकान मालिक कोरोना संक्रमण के डर से उन्हें बेदखल करने की धमकी दे रहे हैं। हर्षवर्धन कहा कि कृपया घबराएं नहीं।

harshvardhan

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 519 हो गई है। इनमें 43 विदेशी नागरिक हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है जहां मरीजों की संख्या 107 हो गई है। वहीं केरल में 89 संक्रमित मरीज हैं।

केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल तय करने को कहा। अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वे कोविड-19 के कारण उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिए अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं जैसे अस्पताल, चिकित्कीय प्रयोगशालाओं, पृथक वार्ड, मौजूदा सुविधाओं के विस्तार और उन्नयन के लिए राजकोषीय संसाधनों का उपयोग करें।

Arvind-kejriwal

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बताया कि पिछले 40 घंटों में दिल्ली में कोरोना से कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। किसी का टेस्ट पॉजिटिव नहीं है। 30 मरीजों में से कुछ मरीज घर चले गए हैं। अभी केवल 23 मरीज हैं। साथ ही केजरीवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण विनिर्माण कार्यों में लगे मजदूरों की आजीविका प्रभावित हुई है, इसलिए दिल्ली सरकार उन्हें पांच-पांच हजार रुपये देगी। हम मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, हमें एक-दूसरे की मदद करनी होगी।

जानें अबतक किन राज्यों में हैं कितने संक्रमित मरीज

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 37 मरीज हैं जबकि राजस्थान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इनमें दो विदेशी भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में एक विदेशी नागरिक समेत 33 लोग संक्रमित हैं। तेलंगाना में 10 विदेशियों समेत अब तक 32 मामले सामने आए हैं।

coronavirus

वहीं, दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर 32 हो गए हैं जिनमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है जबकि गुजरात में 29 मामले सामने आए हैं। हरियाणा में 14 विदेशी नागरिकों समेत 26 मामले हैं जबकि पंजाब से 21 मामले सामने आए हैं। लद्दाख में 13 जबकि तमिलनाडु में दो विदेशी नागरिकों समेत 12 मामले हैं। पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश से अब तक सात-सात मामले सामने आए हैं। चंडीगढ़ में छह और जम्मू-कश्मीर में चार मामले हैं।

Coronavirus

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश दोनों में तीन-तीन मामले जबकि बिहार और ओडिशा में दो-दो लोग संक्रमण की चपेट में हैं। पुडुचेरी और चंडीगढ़ से एक-एक मामला सामने आया है।

पुणे के एक लैब ने विकसित की कोरोना वायरस टेस्ट किट, कीमत 80,000


महाराष्ट्र के पुणे स्थित मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वायरस टेस्ट किट विकसित की है, जिसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा अनुमोदित किया गया है। इस एक किट की कीमत 80,000 रुपये है। यह किट और 100 रोगियों का टेस्ट कर सकती है।