newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संकट के बीच दिल्ली मेट्रो का बड़ा फैसला, सभी कर्मचारियों की सैलरी में होगी कटौती

कोरोना संक्रमण(Corona) को देखते हुए मार्च से ही दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) की सेवाएं बंद पड़ी है। मार्च के तीसरे हफ्ते में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद दिल्ली में लगे लॉकडाउन के समय से ही दिल्ली मेट्रो बंद है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से बने खतरे में अब नौकरीपेशा लोगों की सैलरी कटौती से परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संकट के बीच दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों की सैलरी काटने का फैसला किया है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल ने इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया है।

delhi violet line metro

दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अगस्त महीने से ही कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं और भत्ते (perks and allowances) में 50 फीसदी की कटौती की जाएगी। मेट्रो के कर्मचारियों को अगस्त महीने से पर्क्स और अलाउंस बेसिक सैलरी का 15.75 फीसदी ही मिलेगा। हालांकि मेट्रो कर्मचारी अन्य सुविधाओं जैसे मेडिकल ट्रीटमेंट, टीए और डीए जैसी चीजों का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा मेट्रो कर्मचारियों को मिलने वाले तमाम एडवांस पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। केवल पहले से ही मंजूरी हासिल करने वालों को एडवांस दिए जाएंगे।

Delhi metro Notice

हाउस बील्डिंग एडवांस (HBA), मल्टीपरपज एडवांस, लैपटॉप एडवांस, फेस्टिवल एडवांस जैसे कई एडवांस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है और इस आदेश को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी किए गए आदेश में यह हवाला दिया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मेट्रो का संचालन नहीं हो रहा है। जिससे भारी वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

delhi-metro

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मार्च से ही दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बंद पड़ी है। मार्च के तीसरे हफ्ते में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद दिल्ली में लगे लॉकडाउन के समय से ही दिल्ली मेट्रो बंद है। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया जिसमें परिवहन की अन्य सुविधाओं की तरह दिल्ली समेत अन्य शहरों की मेट्रो सेवा भी बंद कर दी गई।