newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पुलिस पर कोरोना अटैक, सेंट्रल दिल्ली डीएम निधि श्रीवास्तव के ड्राइवर को हुआ कोरोना

सेंट्रल दिल्ली की डीएम निधि श्रीवास्तव से जुड़ा हुआ है। उनके ड्राइवर में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में से एक है। दिल्ली सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए हर संभव उपाय कर रही है मगर इसके बावजूद भी पूरी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ता जा रहा है। कुल मिलाकर अब तक 3500 से अधिक लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं अब सरकारी दफ्तर भी कोरोना संक्रमण की जद में आ रहे हैं। ताजा मामला सेंट्रल दिल्ली की डीएम निधि श्रीवास्तव से जुड़ा हुआ है। उनके ड्राइवर में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Corona Doctors

खबरों के मुताबिक, सेंट्रल जिले की डीएम निधि श्रीवास्तव का दफ्तर पुरानी कोतवाली इलाके दरियागंज इलाके में है। डीएम का ड्राइवर नार्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में रहता है। आज ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल ड्राइवर अपने घर है। जल्द दिल्ली सरकार तय करेगी उसे किस अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

delhi doctor

लेकिन एहतियात के तौर पर ड्राइवर के घरवालों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जा सकता है। इसके साथ ही, जिस ऑफिस में में ड्राइवर, डीएम निधि श्रीवास्तव के साथ ड्यूटी पर था, उसे जल्द सैनिटाइज करवाया जाएगा। इसके साथ ही ड्राइवर के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है। सभी लोगों को क्वारनटीन किए जाने का फैसला किया गया है।

Corona Test

इस बीच 14 दिन के बाद चांदनी महल थाना खुल गया. यहां के 9 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और बाकी क्वारनटीन किए गए थे। दिल्ली पुलिस ने अब दिल्ली सरकार के साथ मिलकर कोरोना टेस्टिंग सेंटर भी बना दिया है, जहां सिर्फ दिल्ली पुलिस के जवानों का कोरोना का टेस्ट होगा। दिल्ली पुलिस के 45 जवानों को कोरोना हो चुका है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस कोरोना के खिलाफ जंग में ड्यूटी के दौरान पूरी सुरक्षा को अपना रही है।