newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Biparjoy Cyclone: आज शाम गुजरात तट को पार करेगा बिपरजॉय चक्रवात, 74 हजार लोगों को किया गया शिफ्ट, यहां जानिए हर एक अपडेट

भीषण चक्रवात बिपरजॉय आज गुजरात के तट को पार करने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय दोपहर 3 बजे से गुजरात में अपना भयानक रूप और बढ़ाएगा और शाम के करीब 5 बजे तट को पार करेगा। इस दौरान प्रभावित इलाकों में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और जमकर बारिश होगी।

गांधीनगर। भीषण चक्रवात बिपरजॉय आज गुजरात के तट को पार करने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय दोपहर 3 बजे से गुजरात में अपना भयानक रूप और बढ़ाएगा और शाम के करीब 5 बजे तट को पार करेगा। इस दौरान प्रभावित इलाकों में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और जमकर बारिश होगी। गुजरात सरकार ने बिपरजॉय तूफान से नुकसान को कम से कम करने के लिए 74000 से ज्यादा लोगों को समुद्री तटों से हटाया है। इसके अलावा बिपरजॉय के रास्ते में पड़ने वाले खंडहर की हालत में पहुंच चुके कई मकानों को गिराया भी गया है।

चक्रवात बिपरजॉय से होने वाली आपदा से निपटने के लिए गुजरात सरकार ने इसके रास्ते में पड़ने वाले इलाकों में एनडीआरएफ की 33 टीमें तैनात की हैं। इनके अलावा गुजरात सरकार ने पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों को भी लोगों की जान बचाने के लिए तैनात किया है। जिन परिवारों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है, वहां कैंप में उनके लिए सभी तरह की बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था भी गुजरात सरकार ने की है। खुद गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी पूरे बचाव कार्य पर नजर रख रहे हैं। गांधीनगर में एक कंट्रोल सेंटर भी तैयार कर पल-पल की जानकारी जुटाई जा रही है।

biparjoy cyclone

रेलवे ने गुजरात जाने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया है। करीब 127 ट्रेनें बंद की गई हैं। वहीं, मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि बिपरजॉय चक्रवात कच्छ और सौराष्ट्र की तरफ से तट को पार करेगा। अभी की स्थिति के मुताबिक बिपरजॉय के गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास से गुजरने की आशंका है। बिपरजॉय चक्रवात की वजह से गुजरात से लगे राजस्थान के इलाकों में भी अगले दो दिन तक काफी बारिश होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। कुल मिलाकर बिपरजॉय का असर मुंबई और मध्यप्रदेश तक भी देखा जा सकता है।