newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

डिफेंस एक्‍सपो 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया कुछ ऐसा कि हैरान हो गए लोग

लखनऊ में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े हथियार मेले डिफेंस एक्‍सपो 2020 का उद्धाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हथियारों के बारे में बारीकी से जानकारी ली।

नई दिल्ली। लखनऊ में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े हथियार मेले डिफेंस एक्‍सपो 2020 का उद्धाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हथियारों के बारे में बारीकी से जानकारी ली। वर्चुअल राइफल सिस्टम को परखने के लिए खुद पीएम मोदी ने भी निशाना लगाया। बिना गोली खर्च किए ही उन्‍होंने इस वर्चुअल राइफल से एक के बाद एक कई निशाने लगाए।Narendra Modi Defeance EXPO प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदर्शनी में मौजूद एक रोबॉट से भी हाथ मिलाया और अधिकारियों से अत्‍याधुनिक हथियारों की बारीकियों को जाना। लखनऊ के डिफेंस एक्सपो में हथियारों के बारी में जानकारी लेते समय जब पीएम मोदी वर्चुअल राइफल सिस्टम के पास पहुंचे तो काफी देर तक वहीं रुके। Narendra Modi Defeance EXPOउनके साथ मौजूद अधिकारियों ने पीएम को पूरी प्रक्रिया समझाई तो वह खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने वर्चुअल राइफल उठाई और खुद भी कई गोलियां चलाकर इसकी टेस्टिंग कर डाली।Narendra Modi Defeance EXPO

बदलते समय के साथ हर देश रक्षा क्षेत्र में तकनीकी के इस्तेमाल को बढ़ाता जा रहा है। सिमुलेशन का इस्तेमाल करके सैनिक और अधिकारी बिना गोला-बारूद खर्च किए प्रैक्टिस कर लेते हैं। इसका फायदा यह है कि रक्षा क्षेत्र में प्रैक्टिस के लिए गोलियां, बारूद या अन्य सामान इस्तेमाल नहीं होते हैं। इसके लिए सिर्फ कंप्यूटर और वर्चुअल हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है।Rajnath Singh Defeance EXPO

सिमुलेटर सिस्टम पर जब किसी भी बंदूक या अन्य हथियार से फायर किया जाता है तो चलने वाली गोली डिजिटल फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखती है। इसका मतलब है कि बिना गोली चले भी निशाना लगता है।Narendra Modi Defeance EXPO इन दिनों दुनियाभर में इस तकनीक की इस्तेमाल किया जाता है। भारत में भी अब इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है। भारतीय सैनिकों के लिए भी सिमुलेटर सिस्टम लाए जा रहे हैं। एयरफोर्स के पायलट्स को भी शुरुआती ट्रेनिंग इसी पर दी जाती है।Narendra Modi Defeance EXPO

डिफेंस एक्सपो हथियारों की दृष्टि से यह एशिया का सबसे बड़ा ‘बाजार’ है। वृंदावन योजना के सेक्टर-15 में 43 हजार वर्गमीटर में फैले ‘डिफेंस एक्सपो’ क्षेत्र में देश-विदेश की दिग्गज रक्षा कंपनियां अपने-अपने तरकश के ‘तीर’ दिखा रही हैं।