newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जनता कर्फ्यू से दूर हुआ दिल्ली की हवा से जानलेवा जहर

पीएम मोदी की अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू आयोजित किया गया। जिससे दिल्ली की हवा में घुले जानलेवा जहर को काफी हद तक साफ कर दिया है। सड़कों पर ज्यादा वाहनों के नहीं उतरने से वातावरण में नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा बेहद कम रही है।

नई दिल्ली। पीएम मोदी की अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू आयोजित किया गया। जिससे दिल्ली की हवा में घुले जानलेवा जहर को काफी हद तक साफ कर दिया है। सड़कों पर ज्यादा वाहनों के नहीं उतरने से वातावरण में नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा बेहद कम रही है। जिससे दिल्ली के लोगों को साफ़ हवा मिली। दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर इसे अच्छी श्रेणी में रिकार्ड किया गया है।

janta cerfew delhi 2

नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा बेहद कम

राजधानी की सड़कें रविवार के दिन सन्नाटे में डूबी रहीं। जनता कर्फ्यू के चलते ज्यादातर लोग अपने घरों तक सीमित रहे। जबकि, सड़कों पर इक्का-दुक्का कैब वाहन घूमते दिखे। दिल्ली परिवहन निगम ने भी अपनी बस सेवा को सीमित कर दिया था। इसके चलते दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की नहीं के बराबर रही। इसका असर दिल्ली के प्रदूषण पर भी दिखा है। दिल्ली के जगहों पर नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा सूचकांक में 100 से नीचे दर्ज किया गया है।

delhi police

पूसा और लोधी रोड सबसे साफ

केन्द्र द्वारा संचालित संस्था सफर के मुताबिक दिन में लोधी रोड और पूसा निगरानी केन्द्र में नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा सबसे कम रिकार्ड की गई। लोधी रोड पर यह 31 के अंक पर और पूसा में यह 33 के अंक पर रहा। इसी प्रकार, धीरपुर में 74, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 71, चांदनी चौक में 47, एयरपोर्ट में 79, आईआईटी में 53, मधुरा रोड पर 101, आयानगर में 55 और गुरुग्राम में 55 के अंक पर दर्ज किया गया। पता हो कि नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा सूचकांक में 100 से नीचे होने पर उसे संतोषजनक और 50 से नीचे होने पर उसे अच्छा माना जाता है।