newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: अस्पतालों में बेड की कमी होने पर लग सकता है दिल्ली में लॉकडाउन : केजरीवाल

Delhi Corona: नई गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर, पीएसयू, कॉरपोरेशन, ऑटोनोमस बॉडी और लोकल बॉडी में ग्रेड -1 या इसके बराबर के अधिकारी अपनी 100% क्षमता पर काम करेंगे, जबकि बाकी स्टाफ 50% क्षमता के साथ काम करेगा।

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश में सभी राज्यों को फिर से परेशानी में डाल दिया है। बता दें कि देश की राजधानी में भी कोरोना की वजह से हालत ठीक नहीं है। ऐसे में रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि, अगर बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। वहीं दिल्ली में लॉकडाउन लगने को लेकर केजरीवाल ने साफ किया कि, हम दिल्ली में लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन अगर दिल्ली में अस्पतालों की हालत बिगड़ी तो हमें मजबूरन लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 10 हजार 732 नए मामले सामने आए हैं, जोकि अबतक सबसे अधिक है। ऐसे में लोगों से अपील है कि वो पाबंदियों का पालन करें और बिना जरुरत के घर से बाहर ना निकलें। उन्होंने कहा कि, दिल्ली में 10 से 15 दिन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना की चौथी लहर बेहद खतरनाक है।

केजरीवाल ने यह भी कहा है कि दिल्ली में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 3 स्तर पर काम किया जा रहा है। कोरोना के प्रोटोकॉल फॉलो करने होंगे, कई पाबंदियां लगाई गयी हैं, उन्हें फॉलो जरूर करें। मास्क जरूर पहनें।

केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में अभी अस्पतालों की स्थिति नियंत्रण में हैं, ऐसे में लॉकडाउन की कोई जरुरत नहीं है, लेकिन जब अस्पतालों की स्थिति कंट्रोल से बाहर हुई, उनमें बेड भर गए तो हमें लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली में कोरोना के 65% मरीज़ 35 साल से कम उम्र के हैं, फिर कोरोना रूकेगा कैसे? कोरोना का चक्र तब ही टूटेगा जब वैक्सीनेशन होगा। केंद्र सरकार ने बहुत पाबंदियां लगा रखी हैं मेरा केंद्र से निवेदन है कि वो पाबंदियां हटा दें।

बता दें कि दिल्ली में नाईट कर्फ्यू के अलावा अब दिल्ली में सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, धार्मिक सभाओं आदि पर रोक लगा दी गई है। वहीं अंतिम संस्कार में अधिकतम संख्या 20 होगी और शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल होने की अनुमति होगी। बता दें कि यह पाबंदियां 30 अप्रैल तक लागू रहेंगी। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, दिल्ली में अब हवाई जहाज के जरिए महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को यात्रा से करीब 72 घंटे तक पुरानी आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। महाराष्ट्र से बिना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आने लोगों को दिल्ली में 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा। हालांकि, संवैधानिक और सरकार की मशीनरी से जुड़े हुए लोगों को छूट मिलेगी।

वहीं दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार भी अब अपनी सीटिंग कैपेसिटी की 50 फीसदी क्षमता पर काम करेंगे। सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स में भी 50% क्षमता के साथ ही चलेंगे। मेट्रो में एक कोच में सीटिंग कैपेसिटी के 50 फीसदी ही लोग यात्रा कर सकेंगे। वहीं बसों में भी एक समय मे 50% क्षमता के साथ ही यात्री यात्रा कर सकेंगे। वहीं राजधानी दिल्ली में सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान या कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। ऑनलाइन क्लास को बढ़ावा दिया जाएगा।

delhi corona

नई गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर, पीएसयू, कॉरपोरेशन, ऑटोनोमस बॉडी और लोकल बॉडी में ग्रेड -1 या इसके बराबर के अधिकारी अपनी 100% क्षमता पर काम करेंगे, जबकि बाकी स्टाफ 50% क्षमता के साथ काम करेगा। इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने निजी दफ्तरों को सलाह दी है कि, वह अपने कर्मचारियों को अलग-अलग टाइमिंग पर बुलाए।