newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली : कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी, 25 हजार के पार हुए मामले

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार चला गया। जो चिंता का विषय है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार चला गया। जो चिंता का विषय है।

3 जून को राजधानी में अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 1,513 संक्रमण के मामले सामने आए थे। इसके अलावा कोरोना के मृतकों की संख्या 650 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 25,004 हो गई।

Corona delhi

तीन जून को 44 मौत दर्ज की गईं जबकि दो जून को 17 मरीजों की मौत हुई थी। इसके अलावा बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 23,645 मामले थे, जबकि मृतकों की संख्या 606 थी।

इसके अलावा आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,304 मामले सामने आए हैं जबकि 260 लागों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही बृहस्पतिवार तक देश में संक्रमितों एवं इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। जो लगभग 2,16,919 और 6,075 हो गयी है।