newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली : प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, भारी बारिश में डूबी टैंपो, ड्राइवर की हुई मौत

मरने वाले ड्राइवर का नाम कुंदन सिंह बताया जा रहा है। यह गढवाल का रहने वाला है। इस मौत से दिल्ली में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालत ये हो गई कि दिल्ली के मिंटो रोड अंडरपास के बीच जल जमाव के कारण डीटीसी की बस काफी हद तक डूब गई थी। इतना ही नहीं इसी जगह एक टैंपो भी डूब गया, जिसमें टैंपो ड्राइवर की मौत हो गई।

Delhi heavy rain

मरने वाले ड्राइवर का नाम कुंदन सिंह बताया जा रहा है। यह गढवाल का रहने वाला है। इस मौत से दिल्ली में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुंदन सिंह अपनी टाटा एस लेकर मिंटो ब्रिज के नीचे से गुजर रहा था। तभी भारी जलजमाव में उसका वाहन थम गया। अचानक पानी बढ़ने से वह बाहर नहीं निकल पाया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पास खड़े एक रेलवे कर्मचारी ने उसके शव को बाहर निकाला। बता दें कि जहां टैंपो डूबा उससे कुछ दूरी पर ही डीटीसी की बस भी डूब गई है। लेकिन पुलिस और फायर कर्मचारियों ने ठीक से सर्च नहीं किया।

Delhi Mansoon Rain

उमस और गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर की रविवार की सुबह झमाझम बारिश के साथ हुई। सवेरे से ही बादल छाए रहने के बाद कई इलाकों में जोरदार बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली सहित उत्तर भारत में अगले 48 घंटे कम दबाव का क्षेत्र बना रहेगा। वहीं अगले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और बिहार के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि उत्तर भारत में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में अगले 3 दिन भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साउथ गुजरात में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव है।