newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना काल में मदद करने को लेकर श्रीनिवास- गंभीर को दिल्ली पुलिस ने दी क्लीन चिट, हाईकोर्ट में दिया ये जवाब

Corona Pandemic Help: शुरुआती रिपोर्ट से पहले इन लोगों पर आरोप लगाए गए थे कि, इन लोगों ने जरूरी चीजों की जमाखोरी की थी। लेकिन अभी सामने आई रिपोर्ट में ये जानकारी मिली है कि किसी भी नेता ने अपने पास किसी तरह की जमाखोरी नहीं की थी।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच जहां सरकारी सिस्टम रेंगने लगा था तो वहीं लोगों को जरूरी सेवाओं के लिए जूझना पड़ रहा था। ऐसे में कई राजनीतिक दलों से नेताओं ने अपनी तरफ से लोगों की मदद की। इसको लेकर दिल्ली पुलिस हाईकोर्ट के निर्देश में मदद करने वालों से पूछताछ कर रही थी। सवाल खड़ा हुआ था कि, आखिर इस हालात में भी लोगों की मदद कैसे कर पा रहे हैं राजनीतक दलों के नेता? आखिर जहां आम आदमी के पास ऑक्सीजन, बेड, दवाओं की कमी है तो ऐसे हालात में इन नेताओं के पास ये सुविधाएं कैसे मिल पा रही हैं। इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने मदद करने वाले नामचीन हस्तियों से पूछताछ की। जिसमें शुरुआती जांच में इन नेताओं को क्लीन चिट मिल गई है। गौरतलब है कि मुश्किल वक्त में कई राजनीतिक दलों के नामी लोगों ने भी अपने स्तर पर लोगों की मदद की। जिनमें यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी., गौतम गंभीर, मुकेश शर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे। अब जानकारी है कि शुरुआती रिपोर्ट में इन सभी को क्लीन चिट मिल गई है।

Cogress Shrinivas

इस पूरे मामले की दिल्ली पुलिस के द्वारा एक रिपोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट को दी गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस ने सभी राजनेताओं को क्लीनचिट दे दी है। इन सभी नेताओं से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की थी। शुरुआती रिपोर्ट से पहले इन लोगों पर आरोप लगाए गए थे कि, इन लोगों ने जरूरी चीजों की जमाखोरी की थी। लेकिन अभी सामने आई रिपोर्ट में ये जानकारी मिली है कि किसी भी नेता ने अपने पास किसी तरह की जमाखोरी नहीं की थी। बल्कि ये सभी लोगों को दवाइयों और ऑक्सीजन जैसी ज़रूरत की चीज़ें दिलवाने में मदद कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान किसी भी मरीज से कोई पैसा नहीं लिया गया है और ना ही किसी तरह का फ्रॉड हुआ है।

BJP MP Gautam Gambhir

मामले की सुनवाई सोमवार को होनी तय है, हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस की पूरी रिपोर्ट आने में 6 हफ्ते का वक्त लग सकता है। गौरतलब है कि, यूथ कांग्रेस के श्रीनिवास बी.वी., बीजेपी के गौतम गंभीर, कांग्रेस के मुकेश शर्मा, अली मेहंदी, आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडे समेत अनगिनत लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए ही लोगों की मदद की।