newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में 1 जुलाई से शुरू होगी ओपीडी सेवा

ओपीडी सेवाएं सुबह 8 से शाम 8 बजे तक लॉकडाउन से पहले की तरह चला करेंगी। राणा ने कहा, “हमारी ओपीडी सेवाएं जल्द ही सुचारु हो जाएंगी। हम पर्याप्त सावधानियां बरतेंगे, ताकि मरीजों की सेहत को कोई नुकसान न पहुंचे।

नई दिल्ली। दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल को दिल्ली सरकार ने 4 जून को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया था। इस अग्रणी निजी अस्पताल ने 1 जुलाई से सामान्य ओपीडी सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन (बीओएम) डॉ.डी.एस. राणा ने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण तीन महीने से बंद ओपीडी सेवाएं 1 जुलाई से सावधानियों के साथ शुरू की जाएंगी।

Sir Ganga Ram Hospital
ओपीडी सेवाएं सुबह 8 से शाम 8 बजे तक लॉकडाउन से पहले की तरह चला करेंगी। राणा ने कहा, “हमारी ओपीडी सेवाएं जल्द ही सुचारु हो जाएंगी। हम पर्याप्त सावधानियां बरतेंगे, ताकि मरीजों की सेहत को कोई नुकसान न पहुंचे। हमारे सभी ओपीडी चैम्बर ग्रीन कोविड सेफ जोन में हैं।”

Coronavirus
राणा ने आगे कहा कि उनका अस्पताल इस कोरोना काल में सबसे बेहतर संक्रमण नियंत्रण उपाय सुनिश्चित करता है। दिल्ली में कोरोना से बने हालात की बात करें तो दिल्ली में अब तक लगभग 80 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से करीब 2,500 लोगों की मौत हो चुकी है।