newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Ahmed: क्या अतीक की पत्नी शाइस्ता ने कर ली है खुदकुशी या पुलिस का ध्यान हटाने की है नई साजिश?, जानिए क्यों उठा ये सवाल

परिवार में इतनी बड़ी घटनाएं हो गईं, लेकिन अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन सामने नहीं आई। वो अब तक फरार है। ऐसे में अब प्रयागराज के चकिया इलाके में अतीक अहमद के दफ्तर में जगह-जगह खून के धब्बे, टूटी चूड़ियां, दुपट्टा और खून लगा चाकू मिलने से शाइस्ता को लेकर चर्चा का बाजार गरम है।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को हत्या हो गई। उससे दो दिन पहले 13 अप्रैल को अतीक के शूटर बेटे असद को यूपीएसटीएफ ने मार गिराया। पहले असद को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। फिर अतीक और अशरफ भी कब्र में गए। परिवार में इतनी बड़ी घटनाएं हो गईं, लेकिन अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन सामने नहीं आई। वो अब तक फरार है। ऐसे में अब प्रयागराज के चकिया इलाके में अतीक अहमद के दफ्तर में जगह-जगह खून के धब्बे, टूटी चूड़ियां, दुपट्टा, लेडीज पर्स और खून लगा चाकू मिलने से शाइस्ता को लेकर चर्चा का बाजार गरम है।

atique ahmed
चकिया इलाके में यही है अतीक अहमद का दफ्तर। इसे योगी सरकार ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया था।

अतीक के दफ्तर में खून, चूड़ी के टुकड़े, दुपट्टा और चाकू मिलने की जानकारी सबसे पहले वहां रिपोर्टिंग करने गए मीडियाकर्मियों को आज हुई। उन्होंने इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो ये नजारा देखकर इंस्पेक्टर और सिपाही अचंभे में नजर आए। फॉरेंसिक साइंस की टीम को मौके पर बुलाया गया। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक एक पुलिस अफसर ने शक जताया कि खून के ये धब्बे एक या दो दिन पुराने लग रहे हैं। एक तरफ खून, चूड़ी के टुकड़े, चाकू, पर्स और दुपट्टा मिला है और दूसरी तरफ शाइस्ता लापता है। ऐसे में चर्चा इसकी हो रही है कि कहीं शाइस्ता ने खुदकुशी तो नहीं कर ली!

चर्चा अपनी जगह, लेकिन शाइस्ता ने अगर खुदकुशी कर भी ली, तो जब वो अतीक के दफ्तर पहुंच रही थी, तो किसी ने उसे देखा क्यों नहीं? सवाल ये भी है कि अगर शाइस्ता ने खुदकुशी कर ली, तो उसकी लाश आखिर कहां गई? एक सवाल ये है कि क्या अतीक गैंग के गुर्गे इस तरह खून फैलाकर और चूड़ी के टुकड़े, दुपट्टा, लेडीज पर्स और चाकू रखकर कहीं पुलिस का ध्यान शाइस्ता की तरफ से हटाने की कोशिश तो नहीं कर रहे? या फिर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर किसी और की यहां हत्या की गई है? इन सवालों का जवाब मिलने वाला है, क्योंकि फॉरेंसिक लैब अब मौके पर मिले खून का मिलान अतीक के बेटों से करवाने की तैयारी कर रही है। उसके बाद ही सारे सवालों और शाइस्ता को लेकर हो रही चर्चाओं का जवाब मिलेगा।