newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Digvijaya Singh: कुमार विश्वास के समर्थन में दिग्विजय, कहा- खालिस्तान के विरुद्ध बयान जारी करें केजरीवाल

Digvijaya Singh:कवि कुमार विश्वास के दिल्ली सीएम पर चर्चित आरोप के क्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कुमार विश्वास के समर्थन में ट्वीट किया है, और केजरीवाल से मांग की है कि वे खालिस्तान आंदोलन के खिलाफ एक बयान जारी करें। ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पहले कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था

नई दिल्ली। कवि कुमार विश्वास के दिल्ली सीएम पर चर्चित आरोप के क्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कुमार विश्वास के समर्थन में ट्वीट किया है, और केजरीवाल से मांग की है कि वे खालिस्तान आंदोलन के खिलाफ एक बयान जारी करें। ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पहले कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था, लेकिन केजरीवाल ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। कुमार विश्वास ने ये दावा किया था कि केजरीवाल पंजाब के सीएम या खालिस्तानी पीएम बनने का ख्वाब देखते हैं। कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उहोंने एक बार मुझसे कहा था कि वे पंजाब के सीएम या खालिस्तान का पीएम बनने का सपना देख रहे हैं।

digvijay..

दिग्विजय सिंह ने शनिवार को किया ट्वीट

कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने शनिवार रात इस संबंध में ट्वीट किया। उस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि-‘ कुमार विश्वास ने केजरीवाल जी से बहुत ही साधारण माँग की है। केजरीवाल जी एक बयान खालिस्तान के खिलाफ दे दें। उसमें केजरीवाल जी को कोई एतराज़ नहीं होना चाहिए।‘


‘केजरीवाल और मोदी में समानता है कि..’ – दिग्विजय सिंह

एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल और मोदी में समानता बताते हुए लिखा कि मोदी जी और केजरीवाल जी में एक बहुत बड़ी समानता है। वे काम कम और प्रचार अधिक करते हैं । मोदी-केजरीवाल दोनों , करदाताओं का पैसा प्रचार में अधिक और काम पर कम खर्च करते हैं।


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं दिग्गी

राजनीतिक जगत् में दिग्विजय सिंह को प्यार से लोग दिग्गी नाम से बुलाते हैं। इससे पहले वे 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर 1993-2003 के बीच मध्यप्रदेश की दो बार सेवा करचुके हैं।