newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वैक्सीनेशन प्रोग्राम को अंतिम रूप देने में जुटी सरकार, डॉ हर्षवर्धन गुरुवार को राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर्स के साथ करेंगे मीटिंग

Dr Harsh Vardhan: बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बात का ऐलान किया था कि कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की खातिर नियामकीय मंजूरी मिलने के करीब 10 दिन बाद वैक्सीनेशन प्रोग्राम(Vaccination Program) को शुरू किया जा सकता है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जंग जीतने को लेकर केंद्र सरकार अब वैक्सीनेशन प्रोग्राम को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। बता दें इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार(7 जनवरी) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन देश के सभी राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में वैक्सीनेशन प्रोग्राम से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे। बता दें कि डीसीजीआई ने साल 2021 के शुरुआत में ही 3 जनवरी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए नियामकीय मंजूरी प्रदान की है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन दोपहर करीब 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि इसमें डॉ हर्षवर्धन उन लोगों से कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर राज्य सरकारों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस बात का ऐलान किया जा चुका है कि पूरे देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत मकर के पहले 13-14 जनवरी से की जाएगी।

corona vaccine

वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बात का ऐलान किया था कि कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की खातिर नियामकीय मंजूरी मिलने के करीब 10 दिन बाद वैक्सीनेशन प्रोग्राम को शुरू किया जा सकता है। ऐसे में 3 जनवरी को इसकी मंजूरी मिली थी। इस हिसाब से इस वैक्सीन को लोगों तक 13-14 जनवरी तक पहुंचाया जा सकता है।

BCG Vaccine

बता दें कि देश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी देखी जा रही है। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए देश में दो वैक्सीन (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए नियामकीय मंजूरी मिल गई है। इसको देखते हुए मोदी सरकार पूरे जोरशोर के साथ वैक्सीनेशन प्रोग्राम को अंतिम देने में जुट गई है।