newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: मधेपुरा में 84 वर्षीय बुजुर्ग ने लिया 11 बार कोरोना का टीका, कोरोना वैक्सीन को बताया ‘अमृत’

Bihar: दिलचस्प ये है कि ब्रह्मदेव मंडल ने 11 बार कोरोना टीका लगवाने का तारीख के हिसाब से पूरा रिकॉर्ड रखा है। स्थानीय स्वास्थ्य का कहना है कि ऑफलाइन टीकाकरण कैंप में ज्यादा बार कोरोना टीका लगाए जाने का मामला हो सकता है, क्योंकि वहां आधार नंबर और मोबाइल नंबर की एंट्री बाद में की जाती है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है। आम लोगों में एक बार फिर कोरोना को लेकर डर का आलम है। लोगों से लगातार कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की जा रही है। अभी तक आपने कोरोना वैक्सीन के डबल डोज के बाद, बूस्टर डोज की चर्चा सुन रहे होंगे, लेकिन क्या आपने दो से ज्यादा बार, कोरोना वैक्सीन लेने की खबर सुनी है। बिहार के मधेपुरा के 84 वर्षीय एक बुजुर्ग ने 11 बार कोरोना का टीका लगवाने का दावा किया है। ब्रह्मदेव मंडल नाम के इस बुजुर्ग का कहना है कि कोरोना वैक्सीन उनके लिए अमृत के समान है। उनका दावा है कि 11 बार कोरोना टीका लगवाने से उनकी कई शारीरिक तकलीफें कम हो गई हैं और उन्हें इसका काफी फायदा हुआ है।

ब्रह्मदेव मंडल पहले डाक विभाग में काम करते थे। कोरोना वैक्सीन लगवाने की शुरुआत, इन्होंने पिछले साले फरवरी में की थी और दिसम्बर तक इन्होंने 11 बार कोरोना का टीका लगवाया। दिलचस्प ये है कि ब्रह्मदेव मंडल ने 11 बार कोरोना टीका लगवाने का तारीख के हिसाब से पूरा रिकॉर्ड रखा है। स्थानीय स्वास्थ्य का कहना है कि ऑफलाइन टीकाकरण कैंप में ज्यादा बार कोरोना टीका लगाए जाने का मामला हो सकता है, क्योंकि वहां आधार नंबर और मोबाइल नंबर की एंट्री बाद में की जाती है। इस घटना के बाद मधेपुरा का स्वास्थ्य प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग इस पर चाहे जो भी दलील दे, लेकिन 1 ही व्यक्ति को 11 बार कोरोना वैक्सीन लगाया जाना, वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर सवाल तो खड़े करता ही है।