newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चला चुनाव आयोग का डंडा, केजरीवाल को चेतावनी और प्रवेश बर्मा पर 24 घंटे का बैन

दिल्ली के चुनाव प्रचार में नेताओं के बयान धीरे-धीरे तल्ख होते जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो बड़े नेताओं पर अपना डंडा चलाया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनाव प्रचार में नेताओं के बयान धीरे-धीरे तल्ख होते जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो बड़े नेताओं पर अपना डंडा चलाया है। भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा पर 24 घंटे का बैन लगा है। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंंद केजरीवाल को आयोग ने चेतावनी दी है।pravesh verma on kejriwal

एएनआइ से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग की फिर से गाज गिर गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद चुनाव आयोग ने फिर से डंडा चलाया है। चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा पर फिर से 24 घंटे का बैन लगा दिया है।

अब चुनाव आयोग की इस कार्रवाई के बाद प्रवेश वर्मा रैली, सभा, रोड शो एवं किसी भी प्रकार का साक्षात्कार किसी चैनल या किसी प्रिंटमीडिया को नहीं दे सकेंगे। इससे पहले प्रवेश वर्मा पर आयोग 96 घंटे का बैन लगा चुका था। उन्होंने केजरीवाल को लेकर एक चैनल पर कुछ आपत्तिनजक बयान दिया था जिसके बाद आयोग ने कार्रवाई की। इधर, चुनाव आयोग ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी चेतावनी दी है।

क्या था केजरीवाल का बयान जिस पर मिला नोटिस

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 13 जनवरी को एक जनसभा में बयान दिया था कि वह सभी अदालतों और बार के अंदर मोहल्ला क्लिनिक बनाने के लिए तैयार हैं। इसी बयान को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आयोग ने नोटिस जारी किया था। इसी मामले में बुधवार को आयोग ने केजरीवाल को चेतावनी दी है।

दिल्ली में 70 सीटों पर होने वाले चुनाव में प्रचार की समय सीमा छह फरवरी को खत्म हो रही है। वहीं मतदान दिल्ली में आठ फरवरी को है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। दोनों ही नेता पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई है।