newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farm Laws: टिकैत की धमकी के बाद महापंचायत जा रहे किसानों ने टोल प्लाजा में की तोड़फोड़, लाखों का सामान बर्बाद किया

Farm Laws: किसान नेता राकेश टिकैत सुबह ही इस महापंचायत में शामिल होने के लिए गाजीपुर से रवाना हो चुके हैं। फिलहाल वो अभी रास्ते में हैं। एक चैनल से बातचीत के दौरान टिकैत ने कहा था कि वो 10 महीने बाद मुजफ्फरनगर जा रहे हैं, लेकिन वो यहां की मिट्टी में कदम नहीं रखेंगे।

नई दिल्ली। मुजफ्फरनगर में आज किसान महापंचायत होनी है। बीते दिन किसान नेता राकेश टिकैत ने इसे लेकर सरकार को चेताबनी दी थी कि ‘किसानों को रोका, तो हम तोड़कर जाएंगे’। टिकैत की ये धनकी सच होती दिख रही है। मेरठ में किसानों ने महापंचायत में जाने के लिए सिवाया टोल प्लाजा की चार लाइन फ्री कराया है तो वहीं 10 लाखों रुपये के सेंसर भी तोड़ डाले हैं। तोड़ गए इन सेंसर को टोल प्लाजा पर फास्टैग व्यवस्था लागू होने के बाद से ही लगाया गया था। ताकि, फास्टैग सेंसर को दूर से ही कैच कर सके और टैक्स की वसूली बिना नकद के आसानी से हो सके।

tikait

बता दें, मुजफ्फरनगर में होने जा रही किसान महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। मुजफ्फरनगर के साथ ही आसपास के जिलों में भी भारी सुरक्षा तैनात की गई है। शासन की ओर से मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के जिलों में आईपीएस भेजे गए हैं जो किसान महापंचायत को लेकर सुरक्षा पुख्ता रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस पंचायत का समय सुबह 11 बजे से रखा गया है जो यहां के जीआईसी ग्राउंड में होगी। अलग-अलग राज्यों से यहां किसान शामिल होने पहुंच रहे हैं। दिल्ली के बॉर्डर पर जो लंबे समय से आंदोलन चल रहे हैं वहां से भी किसान इस महापंचायत में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। वहीं इस महापंचायत को लकर संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया है कि ये अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत होगी।

tikait..

टिकैत सुबह ही गाजीपुर से हुए रवाना

किसान नेता राकेश टिकैत सुबह ही इस महापंचायत में शामिल होने के लिए गाजीपुर से रवाना हो चुके हैं। फिलहाल वो अभी रास्ते में हैं। एक चैनल से बातचीत के दौरान टिकैत ने कहा था कि वो 10 महीने बाद मुजफ्फरनगर जा रहे हैं, लेकिन वो यहां की मिट्टी में कदम नहीं रखेंगे। इसके पीछे उन्होंने कारण देते हुए कहा है कि जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी, तब तक घर वापसी भी नहीं होगी।