newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farmers Protest: पंजाब पुलिस के सामने ही किसानों ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां, अब लोग कर रहे हैं फजीहत!

Farmers Protest: ऐसे ही तस्वीरें पंजाब में देखने को मिली। जहां केंद्र के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने जिले के अलग-अलग जगहों परकाले झंडे के साथ विरोध-प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं कोरोना महामारी के खतरे के बीच हुए इस प्रदर्शन में पुलिस के सामने ही मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस के कोविड नियम टूटते दिखे।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के 6 महीने पूरे होने के अवसर पर आज संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर देशभर में किसान ‘काला दिवस’ मनाया गया और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं किसानों के इस प्रदर्शन को कांग्रेस, सपा समेत कई विपक्षी पार्टियों ने भी समर्थन देने का ऐलान किया। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बीच किसानों के आंदोलन में एक बार फिर कोविड नियमों की खुलेआम जमकर धज्जियां उड़ाई। प्रदर्शनकारियों न फेस पर मास्क पहने दिखे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल का पालन करते दिखे।

Farmers Protest

ऐसे ही तस्वीरें पंजाब में देखने को मिली। जहां केंद्र के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने जिले के अलग-अलग जगहों परकाले झंडे के साथ विरोध-प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं कोरोना महामारी के खतरे के बीच हुए इस प्रदर्शन में पुलिस के सामने ही मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस के कोविड नियम टूटते दिखे।

वहीं किसानों के काला दिवस में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रदर्शनकारियों की क्लास लगाई।