newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shatabdi Express: दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल कोच में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Shatabdi Express Fire: बताया गया कि, ट्रेन की सबसे पीछे वाली बोगी यानी जनरेटर व लगेज यान में आग लगी थी। जिसे बिना किसी देरी के बाकी बोगियों से अलग कर दिया गया।

नई दिल्ली। दिल्ली से लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस(Shatabdi Express) के जेनरेटर कार में आग लगने की खबर सामने आई है। बता दें कि यह हादसा ट्रेन के गाजियाबाद(Ghaziabad) पहुंचने पर हुई। गौरतलब है कि आग लगने को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक गाजियाबाद स्टेशन पर जब दिल्ली-लखनऊ(Delhi To Lucknow) शताब्दी ट्रेन पहुंची तो उसके पार्सल कोच की लपटे देखी गईं। इसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मंच गया। आनन-फानन में मौके पर रेल अधिकारी तुरंत पहुंच गए। फिलहाल अच्छी बात यह है कि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि पार्सल वैन में लगी आग बाकी कोचों तक नहीं पहुंच सकीं, उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने की वजह पता की जा रही है। दमकल विभाग ने जानकारी दी कि, सुबह 7 बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है। तुरंत फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

indian railway

बताया गया कि, ट्रेन की सबसे पीछे वाली बोगी यानी जनरेटर व लगेज यान में आग लगी थी। जिसे बिना किसी देरी के बाकी बोगियों से अलग कर दिया गया। इसके बाद आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और कोई जनहानि भी नहीं हुई है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी बुधवार को दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रोलडाउन हो गई थी। अपने निर्धारित स्टेशन तक जाने से बजाए ट्रेन अपनी विपरीत दिशा में दौड़ पड़ी थी। हड़बड़ाहट के बाद गार्ड और लोको स्टाफ ने कंट्रोल को सूचना दी। बमुश्किल ट्रेन को खटीमा के गेट संख्या 35 पर जैसे तैसे रोका जा सका। यहां यात्रियों को उतारकर सड़क मार्ग से आगे भेजा गया।