newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बिगड़ी सेहत, फेफड़ों में हुआ संक्रमण

आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल (Army Research&Referral Hospital) ने जानकारी दी है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की सेहत बिगड़ने के कारण बुधवार को उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। वह पिछले नौ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) की हालत बुधवार को और खराब हो गई। बताया जा रहा है कि फेफड़ों में संक्रमण होने के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल (Army Research&Referral Hospital) ने जानकारी दी है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की सेहत बिगड़ने के कारण बुधवार को उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। वह पिछले नौ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, “माननीय श्री प्रणब मुखर्जी की मेडिकल कंडीशन में गिरावट आई है, उनके फेफड़ों में संक्रमण हुआ है।” अधिकारियों ने यह भी कहा कि पूर्व राष्ट्रपति वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और वर्तमान में विशेषज्ञों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है।

मंगलवार को भी अस्पताल से जारी बयान में कहा गया था, ‘श्री प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं और उनके प्रमुख अंगों की स्थिति स्थिर है।’ प्रणब मुखर्जी वर्ष 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे।

इससे एक दिन पहले पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा था कि उनके पिता की हालत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने अपने ट्वीट कहा था, “आप सभी की शुभकामनाओं और डॉक्टर्स के ईमानदार प्रयासों के कारण मेरे पिता की हालत अब स्थिर हैं! उनका स्वास्थ्य नियंत्रण में हैं और उसकी देखरेख की जा रही है! उनके सुधार में सकारात्मक संकेत देखे गए हैं! मैं आप सभी से उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं।”

Pranab Mukherjee

प्रणब मुखर्जी ने 10 अगस्‍त को ट्वीट में कहा था, ‘अन्य कारणों से अस्पताल गया था जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और कोविड-19 की जांच कराएं.’