newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

251 रुपए में स्मार्टफोन देने का वादा करने वाला मोहित गोयल ‘ड्राई फ्रूट घोटाले’ में चढ़ा यूपी पुलिस के हत्थे

Mohit Goyal: लॉ एंड ऑर्डर ज्वाइंट कमिश्नर लव कुमार ने बताया कि अभी कार्यालय में 56 कर्मचारी काम कर रहे थे। ग्राहक लाने पर कर्मचारियों को 2 प्रतिशत इंसेंटिव दिया जाता था।

नई दिल्ली। साल 2017 में फ्रीडम 251 रिंगिंग बेल्स घोटाले के कथित मास्टरमांइड मोहित गोयल समेत दो लोगों को नोएडा पुलिस ने  मंगलवार को गिरफ्तार किया है। दरअसल देशभर में लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ नोएडा में हुआ, इसी दौरान इन दोनों आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने बताया कि गिरोह कथित तौर पर ज्यादा दाम लगाकर थोक विक्राताओं से ड्राई फ्रूट और मसाले खरीदता था। लेकिन उसका भुगतान नहीं किया जाता था। इसके बाद गिरोह इस माल को खुले बाजार में बेचता था। संदिग्धों की पहचान नोएडा सेक्टर 50 निवासी मोहित गोयल और राजस्थान निवासी ओमप्रकाश जांगिड़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मोहित गोयल साल 2017 में हुए घोटाले का मास्टरमांइड है, जिसमें वो लोगों को 251 रुपये में स्मार्टफोन देने की बात कर रहा था। गोयल को फरवरी 2017 में उन्हें ऑर्डर देने वाली कंपनी की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि सबसे सस्ते स्मार्टफोन के प्री-आर्डर को लेकर लोगों ने इस कदर बुकिंग करने की कोशिश की इसके चलते साल 2016 में कंपनी की वेबसाइट क्रैश हो गई थी।

Mohit Goyal Freedom 251

गोयल को लेकर पुलिस ने बताया कि, इससे पहले भी गोयल ने कई ठगी के मामलों में लिप्त रहा है। इसमें दिल्ली में एक पीड़ित से 25 लाख रुपये लेने का मामला भी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार 14 दिसंबर 2020 को सेक्टर-58 थाने में गोयल और जांगिड़ समेत 14 संदिग्धों के खिलाफ ड्राई फ्रूट्स और मसालों के भुगतान न करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था।

up police

पुलिस ने यह भी बताया कि उन्होंने गिरोह में काम करने वाले छह साथियों और कई सहयोगियों की पहचान भी की है, जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। लॉ एंड ऑर्डर ज्वाइंट कमिश्नर लव कुमार ने बताया कि अभी कार्यालय में 56 कर्मचारी काम कर रहे थे। ग्राहक लाने पर कर्मचारियों को 2 प्रतिशत इंसेंटिव दिया जाता था। हम अभी उनके साथ जुड़े सभी लोगों की पहचान कर रहे हैं और फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।