newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जनरल बिपिन रावत की बेटियों ने नम आंखों से अपने पिता की अस्थियों को किया गंगा में प्रवाहित, CM पुष्कर सिंह धामी से भी हई मुलाकात

General Bipin Rawat: उन्होंने सैन्य सम्मान के साथ अपने माता-पिता की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। इस मंजर को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई। जिस किसी ने भी उन दोनों ही बेटियों को अपने पिता की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करते हुए देखा, तो वो अपने आंखों से निकलने वाले अश्कों को रोक नहीं पाया।

नई दिल्ली। जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक जनरल बिपिन रावत का नाम रहेगा, भारत माता की जय, इनकलाब जिंदाबाद के नारों के गूंज के बीच तीनों ही सेनाओं के पितामह सीडीएस जनरल बिपिन रावत का कल पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। सभी ने नम आंखों से जनरल रावत समेत हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान जान गंवाने वाले शीर्ष सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह समेत सभी ने तीनों ही सेनाओं के पितामह को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, आज बिपिन रावत की बेटियों तारिणी और कृतिका ने अपने दिवंगत माता-पिता की अस्थियों नम आंखों से अपने दिवंगत माता-पिता की अस्थियों को गंगा नदी में प्रवाहित किया।
bipin rawat

उन्होंने सैन्य सम्मान के साथ अपने माता-पिता की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। इस मंजर को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई। जिस किसी ने भी उन दोनों ही बेटियों को अपने पिता की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करते हुए देखा, तो वो अपने आंखों से निकलने वाले अश्कों को रोक नहीं पाया। जनरल रावत समेत हेलीकॉप्टर क्रेश के दौरान जान गंवाने वाले परिवारों के ऊपर पर दुखों का पहाड़ का टूट पड़ा है। पूरा देश में जनरल रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों के परिजनों के दुख में शरीक है।

वहीं, इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनरल रावत की दोनों बेटियों से मुलाकात भी की। उन्होंने दोनों बेटियों से मुलाकात की तस्वीर ट्वीटर हैंडल पर भी साझा किया है। जिस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम धामी ने जनरल बिपिन रावत के संदर्भ में कहा कि उनके हमारे बहुत अच्छे ही ताल्लुकात थे। वे हमेशा उत्तराखंड के विकास के बारे में सोचा करते थे।

उन्होंने प्रदेश के हित के लिए सरकार के साथ मिलकर कई अहम व ऐतिहासिक कदम भी उठाया। आज जनरल रावत के चले जाने से देश प्रदेश के लोग शोकित हैं। बता दें जनरल बिपिन रावत को देश का पहला सीडीएस होने का गोरव प्राप्त था। उन्हें तीनों ही सेनाओं का पितामह भी  कहा जाता था। उन्होंने अपनी अगवाई में तीनों ही सेनाओं को सामरिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए। यही नहीं, कई मौकों पर उन्होंने पाकिस्तान समेत चीन जैसे सरीखे मुल्कों को मुंहतोड़ जवाब दिया।