newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: अलवर में शिक्षिकाओं के तबादले पर फूट-फूटकर रोई छात्राएं, वीडियो वायरल

Rajasthan: स्कूल की 3 शिक्षिकाओं का तबादला होने पर स्कूल की छात्राएं फूट- फूटकर रोती हुई दिखीं। किसी ने छात्राओं के इस रूदन का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वीडियो में छात्राओं के साथ तीनों शिक्षिकाएं भी विलाप करती नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली। गुरू और शिष्य का रिश्ता सभी रिश्तों में श्रेष्ठ और पवित्र माना गया है। इस रिश्ते की प्रगाढ़ता महाभारत और रामयुग काल से सुनने को मिलती आई है। शिक्षक और छात्रों का आपस में कितना लगाव होता है, इस बात का पता अलवर (राजस्थान) की इस खबर से लगाया जा सकता है। दरअसल, ये घटना अलवर जिले के बानसूर नामक गांव में गिरुडी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय की है। जहां पर स्कूल की 3 शिक्षिकाओं का तबादला होने पर स्कूल की छात्राएं फूट- फूटकर रोती हुई दिखीं। किसी ने छात्राओं के इस रूदन का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वीडियो में छात्राओं के साथ तीनों शिक्षिकाएं भी विलाप करती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में छात्राएं अपनी टीचर्स लिपट-लिपट कर बुरी तरह से रो रही हैं और उन्हें छोड़कर न जाने की गुहार लगा रही हैं। वीडियो में छात्राएं कहती दिख रही हैं कि ‘आप हमें यहां से छोड़कर मत जाओ आप जैसी टीचर हमें दोबारा नहीं मिलेंगी।

आप अच्छा पढ़ाने के साथ-साथ हमें बहुत प्यार भी करती हैं। अगर आप यहां से चली गई तो हमारे ऊपर बहुत प्रभाव पड़ेगा। आप हमें छोड़कर मत जाओ।’ बताया जा रहा है कि ये वीडियो टीचर्स की विदाई के दौरान का है। छात्राओं और शिक्षकों को रोत देखकर विदाई समारोह में मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गईं।

बता दें, इससे पहले भी चंदौली जिले के कंपोजिट स्कूल में 4 सालों से शिक्षक पद पर कार्यरत शिवेंद्र सिंह बघेल के तबादले पर छात्र फूट-फूट कर रोए थे। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।