newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पुलिस की मिलीभगत से हो रही है गांव में बकरी चोरी, परेशान ग्रामीणों ने की मंत्री से शिकायत

ग्रामीणों ने कहा कि हमने कई बार पुलिस में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कराने की जहमत नहीं उठाई। उल्टा हमें ही फटकार लगा दी। पुलिसकर्मी हमारी चोरी हुई बकरियों को ही दूसरे किसानों को बेच रही है। यह दावा किसी और ने नहीं, बल्कि ग्रामीणों ने किया है।

नई दिल्ली। खबरें बहुत आती हैं। जिसे हम पढ़ते हैं, सुनते हैं, देखते हैं, लेकिन फिर भूल जाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी रोचक खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे वाकिफ होने के बाद आप उसे भूलेंगे नहीं, बल्कि यह आपके दिमाग में मानो किसी पत्थर पर उकेरी गई लकीरों की मानिन्द छप जाएंगी। अब आप इतना सब कुछ पढ़ने के बाद मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर आप ऐसा क्यों कह रहे हैं। आखिर ऐसी कौन- सी खबर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। तो ये खबर चोरी की है। अब आप कहेंगे कि क्या चोरी की खबर! तो इसमें इतना हैरान होने वाली क्या बात है। चोरी की खबरें, तो आती ही रहती हैं, जैसे कभी सोना चोरी की खबरें, तो कभी चांदी की चोरी की खबरें, तो कभी हीरा चोरी की खबरें, तो कभी बेशकीमती सामान की चारी, लेकिन साहब जरा रुकिए। लेकिन, आज हम आपको सोना, हीरा या चांदी की चोरी खबर नहीं, बल्कि बकरी चोरी की खबर के बारे में बताने जा रहे हैं। क्यों हो गए ना आप हैरान। हम भी आप ही की तरह हैरान हो गए थे, जब बकरी चोरी की खबर सामने आई थी।

तो आपको बता दें कि यह पूरा मसला राजस्थान की राजधानी जयपुर के चाकसू से सामने आई है, जहां ग्रामीणों की बकरी चोरी हो रही है। तो आप कहेंगे कि क्या हो गया। ग्रामीणों को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवानी चाहिए, ताकि चोर को पकड़ा जा सकें। आपकी बात भी ठीक है, लेकिन अब आप ही बताइए कि जब पुलिस ही चोर हों, तो तब क्या किया जाए। क्यों ? हो गए ना आप। जी बिल्कुल…आप सही पढ़ रहे हैं। यहां पुलिस ही चोर है। पुलिस खुद इस पूरे मामले में संलिप्त है और चोरों को संरक्षित कर रही है। अब ऐसे में बेचारे ग्रामीण करें तो करे क्या, लिहाजा विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की अगुवाई में सभी ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्होंने इस पूरे मसले को लेकर पुरजोर तरीके से उठाया है। ग्रामीणों ने विधायक के जरिए अपनी-अपनी व्यथा प्रकट की। किसी ने कहा कि पुलिस खुद चोरों से चोरी हुई बकरियों को खरीद रही है। पुलिस भी इसमें मिली हुई है।

उधर, ग्रामीणों ने कहा कि हमने कई बार पुलिस में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज करने की जहमत नहीं उठाई। उल्टा हमें ही फटकार लगा दी। पुलिसकर्मी हमारी चोरी हुई बकरियों को ही दूसरे किसानों को बेच रही है। यह दावा किसी और ने नहीं, बल्कि ग्रामीणों ने किया है। फिलहाल, जनसुनवाई में विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की तरफ से पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। उधर, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि मैंने कई बार कहा कि ईमानदार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए, ताकि चोरी की घटनाओं पर विराम लगाई जा सकें। खैर, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या कुछ रूख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम