newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khalasi Singer Aditya Gadhvi: ‘गोटिलो’ फेम सिंगर ने PM मोदी संग अपनी मुलाकात की सुनाई कहानी, प्रधानमंत्री के काम को लेकर कही ये बात

Khalasi singer Aditya Gadhvi: आदित्य गढ़वी ने बताया कि उन्होंने फनी स्टाइल में मुझसे कहा कि पढ़ता है या नहीं..पीएम मोदी का एक लक्ष्य है भारत को एक स्थान दिलाना है. अगर आज के जमाने में कोई व्यक्तित्व है तो वो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है..वो चैलेंज को स्वीकार करते है।

नई दिल्ली। ‘Khalasi’ फेम सिंगर आदित्य गढ़वी से आज हर कोई अच्छे परिचित है। नवरात्रि के मौके पर आए ‘गोटिलो’ सॉन्ग ने देशभर में धूम मचाकर रख दी। इतना ही नहीं आदित्य गढ़वी इस गाने को लेकर पूरे देश में मशहूर हो चुके है। हर कोई उनके इस गाने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी रिल्स भी बना रहा है। इस बीच पहली बार गोटिलो फेम सिंगर आदित्य गढ़वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी पहली मुलाकात पर दिलचस्प बात बताई है। इसके साथ ही आदित्य ने पीएम मोदी के कामकाज को लेकर प्रशंसा भी की।

‘खलासी’ फेम गायक आदित्य ने बताया, साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.. मेरे आयु 18-19 साल की थी..मुझे गाने का बहुत शौक था कई रिएयलिटी शो में हिस्सा लेता था… मैं मुख्यमंत्री और उनके कामकाज के बारे में अच्छे से जानता था..लेकिन मैं मिला नहीं था.. हमारा कार्यक्रम चल रहा था.. पीएम मोदी आए, जिस तरह से उनके आने पर तालियां बजती है, मोदी-मोदी के नारे लगते है..हमारा शो जैसे ही खत्म हुआ.. पापा ने मुझसे कहा कि तुझे पीएम मोदी से मिलना है..मैं कहा हां बिल्कुल.. मैं मैंटली ऐसी तैयारी कर रहा था कि अपना परिचय देना होगा कि मैं कौन हूं.. लेकिन मैं जैसे ही स्टेज पर गया और उनके पास आया.. उन्होंने (पीएम मोदी) ने हाथ आगे बढ़ाकर तुमने गुजरात में झंडा फहराया दिया।

‘गोटिलो’ फेम सिंगर आदित्य ने पीएम मोदी की प्रशंसा की

आगे आदित्य गढ़वी ने बताया कि उन्होंने फनी स्टाइल में मुझसे कहा कि पढ़ता है या नहीं..पीएम मोदी का एक लक्ष्य है भारत को एक स्थान दिलाना है. अगर आज के जमाने में कोई व्यक्तित्व है तो वो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है..वो चैलेंज को स्वीकार करते है। आदित्य गढ़वी ने पीएम मोदी के लिए सॉन्ग भी गाया। गढ़वी ने कहा कि पीएम मोदी के पास जो विजन है बहुत बढ़िया है रण तो है हम क्या करेंगे.. वो रण उत्सव करना है लोग पूरे विश्व और भारत से आए..कच्छ और अपनी संस्कृति के साथ जुड़े.. पीएम मोदी का जो विचार है रण उत्सव का इसके पीछे बहुत बड़ा फोर्स है

पीएम मोदी का ट्वीट-

पीएम मोदी ने ‘खलासी’ फेम गायक के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ”आदित्य गढ़वी ने अपने इस संगीत से दिल जीता है। यह वीडियो एक विशेष बातचीत की यादें ताजा कर देता है।”