newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Arrests: गुजरात एटीएस ने पोरबंदर से 4 लोगों को किया गिरफ्तार, आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होना चाहते थे

इससे पहले खुलासा हुआ था कि केरल से कई युवा आईएसआईएस में शामिल होने गए थे। इनमें से कई की सीरिया में मौत भी हुई। केरल से आईएसआईएस में शामिल हुआ एक युवक पाकिस्तान की जेल में भी है।

पोरबंदर। गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने पोरबंदर से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के बारे में एटीएस का दावा है कि सभी आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए भारत छोड़ने की कोशिश में थे। बता दें कि इससे पहले खुलासा हुआ था कि केरल से कई युवा आईएसआईएस में शामिल होने गए थे। इनमें से कई की सीरिया में मौत भी हुई। केरल से आईएसआईएस में शामिल हुआ एक युवक पाकिस्तान की जेल में भी है। गुजरात में जिन 4 लोगों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है, उनके बारे में और जानकारी आई है।

gujarat ats

गुजरात एटीएस सूत्रों के मुताबिक आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में इनसे रात भर पूछताछ की गई। इस दौरान पता चला कि वे आईएसआईएस ज्वॉइन करने के लिए देश से भागने की तैयारी कर रहे थे। ये चारों आरोपी पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे। उन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं से संदेश दिया जा रहा था। एटीएस के हत्थे चढ़ी महिला की पहचान सुमैरा बानो के रूप में हुई है। सूरत की रहने वाली सुमैरा बानो ने तमिलनाडु में शादी की थी। वह आईएसआईएस के मॉड्यूल के लिए काम करती थी। गुजरात एटीएस के मुताबिक सुमैरा लव जिहाद के लिए 16-18 साल के लड़कों को तैयार करती थी।

arrest

गुजरात एटीएस के डीआईजी दीपेन भद्रन की अगुवाई में ऑपरेशन शुक्रवार 9 जून को शुरू किया गया था। आरोपियों पर पिछले कुछ समय से एटीएस की नजर थी और उनकी हर गतिविधि को ट्रैक किया जा रहा था। एटीएस ने इसके पहले पिछले महीने बड़ी कार्रवाई करते हुए अल-कायदा से जुड़े मॉड्यूल का खुलासा किया था। 22 मई को गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा तीन अन्य को हिरासत में लिया था। ये सभी अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे थे और मुस्लिम युवाओं को अल-कायदा में भर्ती के लिए प्रेरित कर रहे थे। बीते दिनों केरल में धर्मांतरण और आईएसआईएस में युवाओं के शामिल होने के बारे में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म भी आई थी। फिल्म ने करीब 200 करोड़ की कमाई भी की।